Ind vs Pak World Cup मैच के लिए महाकाल मंदिर में हुई विशेष पूजा, भारत की जीत की मांगी दुआ

Aman Maheshwari | Updated:Oct 14, 2023, 03:39 PM IST

Ind vs Pak World Cup 2023

Ind vs Pak World Cup 2023: मैच में भारत की जीत को लेकर मध्यप्रदेश के महाकाल मंदिर में प्रार्थना की गई है.

डीएनए हिंदीः भारत में वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के मुकाबले खेले जा रहे हैं. आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का महामुकाबला हो रहा है. अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak World Cup 2023) मैच खेला जा रहा है. जिसके लिए देशभर में प्रार्थनाओं का दौर जारी है. मैच में भारत की जीत को लेकर मध्यप्रदेश के महाकाल मंदिर (Baba Mahakal Mandir) में प्रार्थना की गई है. मंदिर में बाबा महाकाल के पूजन और आरती के बाद मंत्रोंचार के साथ भारत पाकिस्तान मैच (India vs Pakistan) में भारत की जीत की प्रार्थना की गई.

मंदिर में की गई विशेष पूजा
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में मौजूद पुजारियों ने मंदिर के गर्भग्रह में मंत्रों के उच्चारण के साथ ही भारतीय टीम की जीत के लिए भी दुआ मांगी. मंदिर में पूजा के साथ ही मुकाबले में जीत के लिए विशेष पूजन अभिषेक भी किया गया. ऐसी मान्यता है कि बाबा महाकाल के मंदिर में जो भी इच्छा मांगी जाती है वह पूरी होती है.

 

भारत की विजय के लिए खास पूजा
यह पूजा भारत और पाकिस्तान मैच में जीत के लिए की गई है. साथ ही मंदिर के पुजारी का कहना है. इस पूजन को करने का उद्देश्य है कि इस बार विश्व कप 2023 की विजेता भारत टीम ही बने. बता दें कि, भारत पाकिस्तान का मैच में इंडिया की जीत के लिए पूरे देश में प्रार्थनाओं को दौर जारी है. आज सभी लोगों की नजरें इस महा मुकाबले पर रहेंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

world cup 2023 Ind vs Pak World Cup 2023 India vs Pakistan Baba Mahakal Mandir