Richest Temple: इन जगहों पर स्थित हैं भारत के अमीर मंदिर, एक बार जरूर करें दर्शन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 10, 2022, 10:52 AM IST

भारत के कुछ मंदिर ऐसे हैं जो बहुत ही प्रसिद्ध हैं और सोने चांदी से लबालब हैं, ये बहुत ही अमीर मंदिर हैं. देखें उनकी लिस्ट

डीएनए हिंदी: Richest Temple in India- भारत में कई प्रसिद्ध मंदिर है, जहां लाखों लोग हर साल दर्शन के लिए जाते हैं, लेकिन कुछ मंदिर ऐसे भी हैं जो सोने, चांदी, गहनों से लबालब सजे हैं. कई लोग इन मंदिरों में गुप्त दान भी करते हैं, चढ़ावा चढ़ाते हैं. इन मंदिरों में दर्शन के लिए लाइन लगती है और भक्तों की मनोकामना पूरी भी होती है.  मंदिरों की संपत्ति इतनी है कि गिनना भी मुश्किल है. आईए जानते हैं भारत के प्रसिद्ध और सबसे चर्चित मंदिर जो अर्थ के मामले में सबसे अव्वल हैं उनके बारे में. 

तिरुपति मंदिर में खूब चढ़ावा चढ़ाया जाता है. जिस तरह बालों का कारोबार होता है उसके हिसाब से 2.5 लाख करोड़ रुपए का नेट वर्थ इस मंदिर में है. साल  1933 के बाद से इस मंदिर में सोना,चांदी,ज्वेलरी,बैंक डिपॉजिट किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- इन मंदिरों में चढ़ता है लाखों का चढ़ावा, क्यों है प्रसिद्ध

तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर भारत का फेमस मंदिर है. मंदिर के पास 10.25 टन सोना बैंक में जमा है, 2.5 टन सोने की ज्वेलरी है, 16000 करोड़ रुपए बैंक में जमा हैं, पूरे भारत में 960 प्रॉपर्टीज हैं और ये सब कुल मिलाकर 2.5 लाख करोड़ रुपए हैं. 

तिरुवनंतपुरम के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में लगभग 1 लाख करोड़ रुपए का खजाना पाया गया था जिसमें ज्वेलरी,एंटी,बर्तन आदि भी शामिल हैं. इस मंदिर में विष्णु का वास है.

शिरडी साईं बाबा मंदिर यहां के मुकुट और आसन के साथ-साथ इस मंदिर में हर साल 300 करोड़ रुपए तक का चढ़ावा चढ़ता है और इसका नेट वर्थ 2000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है. यहां सोना, चांदी, नकदी काफी कुछ चढ़ावा चढ़ता है.

मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के पास 5000 करोड़ रुपए की संपत्ति है. इस मंदिर के पास 158 किलो सोना और जवाहरात हैं,सालाना इस मंदिर में लगभग 125 करोड़ रुपए चढ़ाए जाते हैं और हर दिन 20 हज़ार से 2 लाख रुपए हैं.

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर धार्मिक स्थलों में से एक श्री हरमंदिर साहिब को सिख धर्म के सबसे पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है. एक रिपोर्ट बताती है कि इस मंदिर का नेट वर्थ 90,000 करोड़ रुपए के आस-पास है, इसमें स्वर्ण मंदिर की छत के साथ-साथ मूर्तियां, एंटीक चीज़ें, ज्वेलरी आदि शामिल हैं

इसके अलावा गुजरात का सोमनाथ मंदिर, केरल का सबरीमाला मंदिर, मीनाक्षी मंदिर ये भी सबसे प्रसिद्ध और धनी मंदिर हैं.