डीएनए हिंदी: India's Mysterious Temple- भारत में आज भी लोगों का मंदिरों पर, देवी देवता पर खूब विश्वास है, जब उनके जीवन की कोई परेशानी सुलझ नहीं पाती तो वे भगवान की शरन में जाते हैं. ठीक वैसे ही अगर भूत-प्रेत या फिर बुरी आत्मा का कोई साया नजर आता है तो लोग मंदिरों की शरन में जाते हैं. हालांकि इन सब चीजों को अंधविश्वास कहते हैं, फिर भी कई लोग इसपर विश्वास करते हैं. भारत के कई शहरों में ऐसे ही कुछ मंदिर हैं जहां बुरी आत्माओं को भगाया जाता है. अगर आप भी इन मंदिरों के रहस्य के बारे में जानेंगे तो आपकी भी रूह कांप जाएगी
राजस्थान का मेहंदीपुर बालाजी
यह बालाजी का मंदिर है, लेकिन हजारों साल पुराना है. राजस्थान में ही नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों में यह मंदिर बहुत लोकप्रिय है. मान्यता है कि अगर किसी पर भूत प्रेत, बुरी आत्मा का साया है तो इस मंदिर में आने से वो भाग जाता है. कमजोर दिल वाले लोग यहां आने से बचते हैं क्योंकि जिस तरीके से यहां पूजा होती है वो बहुत ही डरावनी है. यह मंदिर हनुमान जी को समर्पित है. यहां लोगों को जंजीरों से बांधकर बुरी आत्मा को पीटा जाता है और फिर वो भाग जाती है. लोग यहां खुदपर उबलता पानी भी डालते हैं और दूर तक इसकी चीख सुनाई देती है
दत्तोत्रेय मंदिर, मध्यप्रदेश
एमपी के गंगापुर में एक और प्रेतवाधित मंदिर है, जिसे सबसे विचित्र मंदिरों में गिना जाता है. लोगों का मानना है कि दत्तात्रेय मंदिर में आकर उन्हें महसूस होता है कि उनके शरीर पर किसी ने कब्जा कर लिया है. अमावस्या और पूर्णिमा के दिनों में लोग ज्यादा आते हैं. जिनके ऊपर इसका साया होता है वे भगवान को भी गाली देते हैं. लोग मंदिर की दीवारों पर चढ़ जाते हैं.
देवजी महाराज मंदिर, एमपी
यहां भूत मेला लगता है. मध्य प्रदेश में देवजी महाराज मंदिर भूत मेला के लिए ही प्रसिद्ध है. यह मेला पूर्णिमा की रात को लगाया जाता है और माना जाता है कि लोग इन आत्माओं से छुटकारा पाने के लिए इस मंदिर में आते हैं. यहां के बाबा और साधू लोगों का भूत भगाने के लिए उन पर झाड़ू मारते हैं. कुछ लोगों का दावा है कि यहां मंदिर के चारों ओर आत्माएं भी दिखाई देती है, उन्हें यहां अजीब महसूस भी होता है. यहां लोग भूतों से छुटकारा पाने के लिए हथेलियों पर कपूर रखते हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान का ये मंदिर जहां तीन बार शिवलिंग का रंग बदलता है, क्या है रहस्य
कामाख्या मंदिर, असम
असम में कामाख्या मंदिर है, इस मंदिर में मां कामाख्या की पूजा उनकी माहवारी के समय होती है. यहां पुरुष नहीं जाते लेकिन माहवारी के समय मां की पूजा होती है और लाल कपड़े में प्रसाद बांधकर दिया जाता है. मान्यता है कि मां के खून से ही वो लाल कपड़ा रंगा जाता है और काफी पवित्र होता है. लोग कहते हैं कि वहां उन्हें कई आत्माओं की चीख सुनाई देती है और लोग आत्माओं को दूर भगाने के लिए मां के पास लाते हैं
कोलकाता, कालीघाट मंदिर
कोलकाता का कालीघाट मंदिर बहुत प्रसिद्ध है. मां काली के इस मंदिर में लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं, अगर किसी पर बुरी आत्मा का साया है तो यहां आने से वो आत्मा भाग जाती है
यह भी पढ़ें- तस्वीरों में देखें खाटू श्याम के ये मंदिर, जहां लगती है हजारों की भीड़
हरसू भ्रम मंदिर, बिहार
बिहार का यह मंदिर बहुत ही अजीब है लेकिन इसकी मान्यता बहुत है. माना जाता है कि इस मंदिर को ब्राह्मण व्यक्ति के लिए बनाया गया था, जो चाहता था कि लोग उसकी पूजा करें. उसकी आत्मा आज भी यहां घूमती रहती है और लोग यह आकर उनसे आत्मा से छुटकारा पाने की गुहार लगाते हैं. मंदिर काफी छुपी हुई जगह पर स्थित है, तो वहां जाने के लिए आप स्थानीय लोगों की मदद ले सकते हैं
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर