Jagannath Mandir के रत्न भंडार का किस्सा, खजाने को देख उड़ जाएंगे होश, 40 सालों से है बंद

Written By Aman Maheshwari | Updated: Jul 09, 2024, 11:59 AM IST

Jagannath Mandir

Jagannath Mandir Odisha: जगन्नाथ पुरी मंदिर का रत्न भंडार कई दशकों से बंद पड़ा है. इस रत्न भंडार में बेशकीमती रत्न और सोना-चांदी है.

Jagannath Mandir: ओडिशा के पूरी में स्थि​त भगवान जगन्नाथ के मंदिर में खजाने का रहस्य बना हुआ है. वैसे तो भारत में कई रईस मंदिर है लेकिन इस मंदिर के खजाने में आभूषण और मूल्यवान धातुएं हैं. जगन्नाथ पुरी का रत्न भंडार कई दशकों से बंद पड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जगन्नाथ मंदिर के इस रत्न भंडार को आखिरी बार 1985 में खोला गया था. उसके बाद से यह बंद पड़ा है.

रत्न भंडार में है इतना खजाना
दावा किया जाता है कि इस रत्न भंडार में इतना खजाना है जिससे पूरे देश को दो साल तक फ्री में खाना खिलाया जा सकता है. इस खजाने के सामने अमीरों की दौलत भी कुछ नहीं है. रत्न भंडार के खजाने से कई सालों तक कई देशों की अर्थव्यवस्था चल सकती है. इसमें बेशकीमती रत्नों का अंबार और सोना-चांदी है.


उड़ीसा के पुरी में आज इस शुभ मुहूर्त में निकाली जाएगी जगन्नाथ रथ यात्रा, जानें अगले 10 दिनों का शेड्यूल


जगन्नाथ पुरी मंदिर के इस खजाने में उस समय के राजा-रजवाड़ों की बेहिसाब दौलत है. आखिरी बार खोलने के समय इस रत्न भंजार में 12500 भरी सोने के गहने थे. जो पूरी तरह कीमती पत्थरों से जड़े हुए हैं. इसमें 22 हजार भरी चांदी है. बता दें कि, एक भरी में 11.66 ग्राम के बराबर होती है. इतना ही नहीं कई गहनें ऐसे हैं जिनका कोई वजन नहीं है.

गायब है रत्न भंडार की चाबियां

साल 2018 में कोर्ट ने ASI को जगन्नाथ पुरी मंदिर के रत्न भंडार की जांच के आदेश दिए थे. टीम जब जांच के लिए पहुंची तो पता चला कि, रत्न भंडार की चाबियां गायब है. इस 6 साल पुराने मामले में अभी तक कोई जानकारी नहीं है कि  चाबियां कहां हैं. यह चाबियां गुम होने का रहस्य उजागर नहीं हुआ है. बता दें कि, रत्न भंडार के खुलने पर इसकी जांच के बाद ही पता चलेगा कि वहां पर कितना और क्या खजाना है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.