Jagannath Rath Yatra 2023: आज शुरू हो रही जगन्नाथ रथ यात्रा, जानें इसका महत्व और कैसे देख सकते हैं लाइव यात्रा

Written By Aman Maheshwari | Updated: Jun 20, 2023, 06:50 AM IST

Jagannath Rath Yatra 2023

Jagannath Rath Yatra 2023: भगवान जगन्नाथ की यह रथ यात्रा प्राचीन समय से निकाली जा रही है. यात्रा में शामिल होने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं.

डीएनए हिंदीः आज 20 जून 2023 को पुरी के श्री जगन्नाथ मन्दिर (Jagannath Puri Mandir) में रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra 2023) निकाली जाएगी. भगवान जगन्नाथ की यह रथ यात्रा प्रत्येक वर्ष आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष द्वितीयी तिथि को निकलती हैं. यह यात्रा (Jagannath Rath Yatra 2023) शुक्ल पक्ष द्वितीया से शुरू होकर दशमी तिथि तक चलती हैं. ओडिशा के जगन्नाथ पुरी मंदिर (Jagannath Puri Mandir) में यह रथ यात्रा प्राचीन समय (Jagannath Rath Yatra 2023) से निकाली जा रही है. यात्रा में शामिल होने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं. आज आपको बताते हैं कि यह रथयात्रा (Jagannath Rath Yatra 2023) कब तक चलेगी और इसका क्या महत्व है. भगवान जगन्नाथ की यह रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra 2023) लाइव भी देख सकते हैं.

जगन्नाथ रथ यात्रा 2023 महत्व (Jagannath Rath Yatra 2023 Significance)
- जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा को प्राचीन समय से निकाला जा रहा है. इसे भारत का सबसे बड़ा रथ यात्रा उत्सव माना जाता है.
- ओडिशा के पुरी जगन्नाथ मंदिर को मुक्ति का द्वार भी माना जाता है. यहां पर रथयात्रा के दौरान देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु यात्रा में शामिल होने के लिए आते हैं.
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान जगन्नाथ भगवान की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं.

आज भाई बहन संग रथ यात्रा कर मौसी के घर गुंडिचा मंदिर पहुंचेंगे भगवान जगन्नाथ, जानें क्या है इससे जुड़ा रहस्य

- भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में जो भी रथ खींचता है उसे 100 यज्ञ करने के बराबर पुण्य फल की प्राप्ति होती है.

यहां करें रथ यात्रा के लाइव दर्शन
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को श्रद्धालु सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही कई जगहों पर लाइव देख सकते हैं. यह रथ यात्रा DD News, OTV, YouTube के साथ ही कई मोबाइल एप्स पर भी देख सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.