Mata Vaishno Mandir: अब इस तरह की ड्रेस में नहीं कर सकेंगे माता वैष्णों देवी के दर्शन, शारदीय नवरात्रि से लागू हुआ नियम

नितिन शर्मा | Updated:Oct 14, 2023, 08:32 AM IST

शारदीय नवरात्रि शुरू होते ही जम्मू स्थित वैष्णों माता मंदिर में ड्रेस कोड जारी कर दिया गया है. अब इस तरह के कपड़े पहनने वालों को माता के दर्शन नहीं करने दिए जाएंगे. यह आदेश पहले नवरात्रि से ही लागू कर दिया जाएगा. जगन्नाथ मंदिर में भी यह नियम जनवरी 2024 से होगा. 

डीएनए हिंदी: नवरात्रि शुरू होने के साथ ही जम्मू में माता वैष्णों देवी के दर्शन करने पर सरकार ने शर्ते लागू कर दी है. श्राद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के साथ ही भक्तों को सरकार और श्राइन बोर्ड द्वारा जारी नियमों का पालन करन अनिवार्य होगा. ऐसा न करने पर श्रद्धालुओं को वैष्णों माता की आरती में शामिल नहीं होने दिया जाएगा. बोर्ड का यह आदेश 15 अक्टूबर 2023 को शारदीय नवरात्रि के पहले ही दिन से लागू कर दिया जाएगा. जगन्नाथ पुरी मंदिर के बाद वैष्णों माता मंदिर में यह आदेश जारी किया गया है.  

ड्रेस को लेकर जारी हुआ आदेश

दरअसल वैष्णों माता मंदिर में यह आदेश दर्शन करने पहुंच रहे श्राद्धालुओं की ड्रेस को लेकर है. सरकार और श्राइन बोर्ड ने मिलकर इस पर कुछ नियम बनाएं हैं, जिसमें अनिवार्य किया गया है कि अब माता की आरती और दर्शन करने के लिए श्राद्धालुओं को शालीन वस्त्र ही पहनने होंगे. इनके अलावा छोटे कपड़े, निक्कर, टीशर्ट  या फिर कैप्री पहनकर दर्शन करने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. इस तरह के कपड़े पहनकर माता के दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्राद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्हें पहले ही रोक दिया जाएगा. 

साइन बोर्ड जगह जगह लगाएं होडिंग

शालीन वस्त्रों को लेकर श्राइन बोर्ड ने सख्ती निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही श्राइन बोर्ड ने जगह जगह होडिंग लगाकर इसकी जानकारी है. यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को पहनावे के लिए अनाउंसमेंट कर निर्देश भी दिए जा रहे हैं. जागरुकता के लिए जगह-जगह बोर्ड भी लगाए गए हैं. यह नियम आज से लागू कर दिए गए हैं. प्रशासन ने साफ किया कि माता के दर्शन करने से लेकर आरती में बैठने के लिए श्रद्धालुओं को शालीन कपड़ों में होना बेहद जरूरी है. ऐसा नहीं होने पर भक्तों को दर्शन करने से रोक दिया जाएगा. उन्हें आरती में शामिल होने की अनुमति भी नहीं मिलेगी. 

भगवान जगन्नाथ के दर्शन पर ड्रेस कोड

माता वैष्णों देवी से पहले जगन्नाथ के दर्शन को लेकर भी ड्रेस कोड जारी किया गया है. जिसमें साफ किया गया है. ​1 जनवरी 2024 के बाद महिलाओं को हाफ पैट, फटी जींस, स्कर्ट या फिर कैप्री और टीशर्ट पहनने पर दर्शन की अनुमति नहीं मिलेगी. इसके लिए लोगों को पहले ही सूचित कर दिया गया है. एक कमेटी भी गठित की गई है, जो इस बात का ध्यान रखेगी. साथ ही महिलाओं को कपड़ों पर ध्यान रखेगी. उन्हें प्रतिबंधित कपड़ों को पहनकर भगवान के दर्शन करने से रोकेगी. हालांकि यह अभी तय नहीं हुआ है कि कैसे कपड़े पहनने होंगे. फिर भी मर्यादा और पवित्रता का ध्यान रखना होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Mata Vaishno Devi Darshan Shardiya Navrtari 2023 Mata Vaishno Devi Shrine Mata Vasishno Devo Dress Code