Lord Krishna and Rama: राम और कृष्ण एक ही हैं, स्वभाव में अंतर लेकिन कर्तव्यों में है समानताएं

सुमन अग्रवाल | Updated:Aug 19, 2022, 10:08 AM IST

श्रीराम और श्रीकृष्ण

Lord Rama and Krishna Ek: राम-कृष्ण दोनों एक ही अवतार हैं, रामायण और बाल्मिकी में इसका प्रमाण भी है, भले ही शरीर और दृष्टि और स्वभाव से दोनों अलग हैं लेकिन कर्तव्यों से एक हैं, जानिए कैसे

डीएनए हिंदी: भगवान के अवतारों (Lord Avtaar) में अंतर या भेद भाव करना अमान्य है क्योंकि देखने की दृष्टि में भले ही अंतर हो सकता है लेकिन भाव और कर्तव्यों में कोई अंतर नहीं है. खासकर जब हम राम और कृष्ण (Lord Rama and Lord Krishna) की बात करते हैं. कृष्ण और श्री राम दोनों का जन्म अलग-अलग युगों में हुआ था. कृष्ण जी ने द्वापर युग में तो राम जी ने त्रेतायुग में अवतार लिया था. दोनों ही के स्वभाव बहुत अलग थे कृष्ण जहां बहुत ही चुलबुले, छैल छबीले थे, वहीं प्रभु श्री राम मर्यादा पुरषोत्तम थे. दोनों में ही बहुत अंतर (Differences between Ram and Krishna) है लेकिन इसके बावजूद बहुत सारी समानताएं (Equality between Rama and Krishna) हैं. दोनों के रंग में भी कोई अंतर नहीं वही पीतांबर. 

यह भी पढ़ें- जन्माष्टमी से जुड़ी व्रत कथा, आखिर क्या है इसके पीछे की कहानी 

श्री राम की कथा भगवान शंकर जी द्वारा मां पार्वती ने सुनाई थी. शंकर जी के मुख से निकली श्री राम की यह पवित्र कथा रामायण के नाम से जानी जाती है. सर्वप्रथम आध्यात्म रामायण के प्रमाणों से पता चलता है कि राम और कृष्ण एक हैं.

बाल्मिकी रामयण में भी दोनों की समानता का पता चलता है. 

यह भी पढ़ें- पंजीरी के बगैर अधूरी है जन्माष्टमी की पूजा, कृष्ण को लगाएं इतनी प्रकार की पंजीरी 

Krishna Janmashtami 2022 lord rama Ramayana Lord Krishna raam krishna avatar