Grah Rashi Parivartan 2023: जनवरी में 5 ग्रहों की चाल परिवर्तन से चमकेगी इन राशियों की किस्मत, करियर कारोबार में होगा लाभ

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 02, 2023, 02:00 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Grah Rashi Parivartan 2023: नए साल में 5 ग्रहों की चाल में परिवर्तन होने वाले हैं और यह इन राशि जातकों के लिए शुभ होगा.

डीएनए हिंदी: नए साल में कई ग्रह राशि परिवर्तन (Grah Rashi Parivartan) होने वाले है. ग्रहों की चाल में होने वाला परिवर्तन साल 2023 (New Year 2023) में कई राशियों के लिए बहुत ही शुभ होने वाला है. वैदिक ज्योतिष (Vedic Jyotish) के अनुसार, ग्रहों का राशि परिवर्तन (Grah Rashi Parivartan) मानव पर सीधा प्रभाव डालता है. आज हम आपको बताएंगे कि नए साल में कौन से 5 ग्रहों की चाल में परिवर्तन होने वाले हैं और यह किन 4 राशि जातकों (Rashi Jatak) के लिए शुभ होगा.

जनवरी में होंगे ये ग्रह राशि परिवर्तन (Grah Rashi Parivartan)
नए साल में 14 जनवरी को सूर्य देव राशि परिवर्तन करेंगे. सूर्य देव के बाद 17 जनवरी में शनि देव कुंभ राशि में गोचर करेंगे. 22 जनवरी को शुक्र ग्रह कुंभ राशि में गोचर करने वाले हैं. ग्रहों की इन सभी राशि परिवर्तन (Grah Rashi Parivartan) के साथ-साथ मंगल और बुध ग्रह भी मार्गी होने वाले हैं. ग्रहों की इन चाल परिवर्तन से कई राशियों पर प्रभाव पड़ने वाला है. इस परिवर्तन से 4 राशियों को आर्थिक लाभ और नौकरी व व्यवसाय में तरक्की मिल सकती है.चलिए आपको बताते हैं कि यह 4 राशियां कौन सी हैं.

मेष राशि (Aries Zodiac)
मेष राशि के जातकों के लिए ग्रहों की चाल में यह 5 परिवर्तन शुभ साबित हो सकते हैं. आपकी कुंडली के 11वें भाव में शनि देव मौजूद होंगे. सूर्य देव 10वें भाव में गोचर करेंगे. आपको जनवरी में धनलाभ हो सकता है. बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है. शेयर बाजार व सट्टा, लॉटरी में निवेश करने वालों के लिए भी उचित समय है. आपको जनवरी में धनलाभ हो सकता है. 

यह भी पढ़ें- Name Astrology 2023: भाग्यशाली हैं आप अगर पत्नी या गर्लफ्रेंड का नाम इन अक्षर से होता है शुरू, चमक जाएगी आपकी किस्मत

वृषभ राशि (Taurus Zodiac) 
नए साल में ग्रहों की चाल में होने वाले ये परिवर्तन वृषभ राशि जातकों के लिए शुभ हो सकते हैं. आपकी कुंडली के 9वें भाव में सूर्य और 11वें भाव में शनि देव गोचर करेंगे. इससे आपको आर्थिक लाभ होगा. आपको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है या आपकी आय बढ़ हो सकती है. 

मकर राशि (Capricorn Zodiac)
मकर राशि जातकों के शनि देव दूसरे भाव में तो वहीं सूर्य देव लग्म भाव में भ्रमण करेंगे. ऐसे में जो छात्र विदेश में जाकर पढ़ना चाहते हैं उनकी इच्छा पूरी होने की संभावनाएं हैं. शनि की साढ़ेसाती का भी आखिरी चरण होगा. नए साल में होने वाले ग्रहों के राशि परिवर्तन आपके लिए लाभकारी होंगे. 

मिथुन राशि (Gemini Zodiac)
मिथुन राशि के जातकों के लिए भी राशि परिवर्तन शुभ होंगे. आपकी राशि में शनि देव 9वें भाव में भ्रमण करेंगे और सूर्य देव 8वें भाव में गोचर करने वाले हैं. यह परिवर्तन आपके भाग्य के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो सकता है. आपके लिए नया काम शुरू करने के लिए भी शुभ समय है. साथ इस समय अवधि में आप यात्रा कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Libra Yearly Horoscope 2023: तुला राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानें करियर, कारोबार , कमाई तक सब कुछ 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर