January 2023 Festival: जनवरी में मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी कब ? जानें इस माह के व्रत-त्योहार

Written By ऋतु सिंह | Updated: Jan 02, 2023, 08:30 AM IST

January 2023 Festival: जनवरी में मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी कब ?

साल 2023 में प्रवेश करने के साथ ही ग्रहों का राशि परिवर्तन शुरू हो जाएगा और त्योहार भी. ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजूमदार से जानिए व्रत की पूरी लिस्ट.

डीएनए हिंदीः नए साल में लोहड़ी से लेकर मकर संक्रांति और बसंत पंचमी जैसे कई व्रत त्योहार पड़ेंगे. इस माह ही खरमास भी खत्म हो जाएगा. नए साल में कौन-कौन से व्रत या छुट्टियां जनवरी माह में होंगी, चलिए जान लें.

जनवरी 2023 में पवित्र पौष मास की समाप्ति होगी और माघ मास का आरंभ होगा. यह दोनों मास अत्यंत पवित्र मानें गए हैं.  यही कारण है कि इस मास में पड़ने वाले व्रत एवं त्योहारों का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. 

त्योहार की लिस्ट 
1 जनवरी, रविवार नव वर्ष प्रारंभ
2 जनवरी, सोमवार वैकुण्ठ एकादशी
2 जनवरी, सोमवार पौष पुत्रदा एकादशी
3 जनवरी, मंगलवार कूर्म द्वादशी व्रत
4 जनवरी, बुधवार प्रदोष व्रत, रोहिणी व्रत
6 जनवरी, शुक्रवार पौष पूर्णिमा, पूर्णिमा
6 जनवरी, शुक्रवार पूर्णिमा व्रत, सत्य व्रत
6 जनवरी, शुक्रवार माघ स्नान प्रारंभ
10 जनवरी, मंगलवार संकष्टी गणेश चतुर्थी
14 जनवरी, शनिवार स्वामी विवेकांनद जयंती
14 जनवरी, शनिवार लोहड़ी ( लोहरी )
15 जनवरी, रविवार कालाष्टमी, मकर संक्रांति
18 जनवरी, बुधवार षटतिला एकादशी
19 जनवरी, गुरुवार प्रदोष व्रत
20 जनवरी, शुक्रवार मासिक शिवरात्रि
21 जनवरी, शनिवार मौनी अमावस्या
22 जनवरी, रविवार माघ गुप्त नवरात्री, चंद्र दर्शन
23 जनवरी, सोमवार सोमवार व्रत
24 जनवरी, मंगलवार गणेश जयंती
25 जनवरी, बुधवार वरद चतुर्थी
26 जनवरी, गुरुवार सरस्वती पूजा या बसंत पंचमी, षष्ठी
26 जनवरी, गुरुवार गणतंत्र दिवस
28 जनवरी, शुक्रवार भीष्माष्टमी, रथ सप्तमी
29 जनवरी, शनिवार दुर्गाष्टमी व्रत, महानन्दा नवमी
31 जनवरी, सोमवार रोहिणी व्रत

त्योहारों के कारण बैंक भी इन दिनों रहेंगे बंद 
1 जनवरी 2023- रविवार -नववर्ष 
5 जनवरी,2023-गुरु गोविंद सिंह जयंती 
11 जनवरी 2023- मिशनरी डे 
12 जनवरी 2023- स्वामी विवेकानंद जयंती 
14 जनवरी 2023- मकर संक्रांति 
15 जनवरी- पोंगल/माघ बिहू/रविवार 

मकर संक्रांति 
नए साल का बड़ा पर्व मकर संक्रांति होता है, क्योंकि इस दिन के बाद से घरों में शुभ काम प्रारंभ हो जाते हैं. इसलिए इस त्योहार का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. सूर्य का मकर राशि में आने की वजह से ये मकर संक्रांति कहलाता है, इस दौरान ठंड भी कम होती है. लोग इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करके दान-पुण्य करते हैं. इस दिन गुजरात, राजस्थान में पतंगें उड़ाई जाती हैं और तिल का दान करते हैं, ऐसा करने से घरों में सुख-शांति का वास होता है.

स्वामी विवेकानंद जयंती 
स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिन को देश 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के रूप में मनाता है. हर साल ये दिवस 12 जनवरी को मनाया जाता है. स्वामी विवेकानंद का नाम लेते ही मन में श्रद्धा और स्फूर्ति दोनों का संचार होता है. जो कोई भी स्वामी के बताए रास्तों को समझ लिया, उसे जीवन में कभी भी कोई दुख और कष्ट सता नहीं सकता है. उन्होंने ही कहा था, उठो, जागो और तब तक निरंतर प्रयास करते रहो जब तक सफलता ना मिल जाए. 

 सुभाष चंद्र बोस जयंती 
अपनी मातृभूमि को गुलामी की जंजीर से आजाद कराने के लिए खुशी-खुशी अपना लहू बहाने वाले लाल सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर साल 23 जनवरी को मनाई जाती है. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओड़िशा के कटक शहर में हुआ था. इन्होंने ही भारत को आजादी दिलाने के लिए 'आजाद हिंद फौज' का गठन किया था और नारा दिया था कि 'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा'. इसके बाद ही सुभाषचंद्र को 'नेताजी' कहा जाने लगा था.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर