Jitiya Vrat: आज इतने बजे शुरू हो रही है अष्टमी तिथि, लीजिए जितिया व्रत की सारी जानकारी

ऋतु सिंह | Updated:Sep 17, 2022, 08:06 AM IST

जितिया व्रत का महत्व
 

Jitiya Vrat 2022 Date Live: आज दिन शनिवार 17 सितंबर से जितिया का व्रत शुरू हो गया है और आज अष्टमी कब तक रहेगी जान लें.

डीएनए हिंदीः  पंचाग के अनुसार जहां जितिया का व्रत 17 सितंबर को रखा जा रहा है, वहीं कुछ लोग अष्टमी की उदया तिथि से यानी 18 सितंबर को भी जीवित्पुत्रिका व्रत रखेंगे. दो दिन अष्टमी के कारण ऐसा हो रहा है. आज यानी शनिवार को अष्टमी कब से लग रही है और कब खत्म होगी और नवमी पर पारण कब होगा इससे जुड़ी सारी डिटेल आप इस खबर में पा सकते हैं. 

यह भी पढेंः Jitiya Vrat 2022 : जितिया व्रत, नोट करें पूजा सामग्री, 16 की मात्रा में अर्पित करें ये चीजें

जितिया व्रत 2022 शुभ मुहूर्त
काशी पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 17 सितंबर दिन शनिवार को दोपहर 2 बजकर 14 मिनट पर होगी. वहीं, 18 सितंबर दिन रविवार की दोपहर 4 बजकर 32 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. उदया तिथि के अनुसार, जितिया का व्रत 18 सितंबर 2022 दिन रविवार को रखा जाएगा. इस व्रत का पारण 19 सितंबर 2022 दिन सोमवार को किया जाएगा. 19 सितंबर की सुबह 6 बजकर 10 मिनट के बाद व्रत का पारण किया जा सकता है.

यह भी पढेंः Jitiya Vrat 2022 : इस कथा को सुनकर ही मिलता है जितिया व्रत का फल, नोट कर लें पारण मुहूर्त

जितिया व्रत आज से शुरू
महिलाएं कब यानी 16 सितंबर को दिन में नहाय खाय में माछ मड़ुआ या नोनी का साग खाकर आज 17 सितंबर के दिन शनिवार की सुबह पांच बजे ओठगन के साथ निर्जला जितिया व्रत शुरू कर चुकी हैं. व्रत 18 सितंबर को दोपहर बाद साढ़े चार बजे संपन्न होगा. इस प्रकार इस साल की महिलाओं के लिए यह व्रत लगभग 34 घंटा 53 मिनट लंबा होगा.

जितिया व्रत का महत्व
धर्म शास्त्रों के अनुसार, इस व्रत को संतान प्राप्ति, उनकी लंबी आयु और सुखी निरोग जीवन की कामना के साथ किया जाता है. इस व्रत को करने से संतान के ऊपर आने वाले कष्ट दूर होते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

 

 

jitiya vrat 2022  Jitiya ashtami jaitiya nahay khay jitiya paran