Jyotish Shastra: इन तीन राशियों पर होती है मंगल की विशेष दृष्टि, अशुभ प्रभाव में क्रोध बढ़ने से होता है अमंगल

Written By Aman Maheshwari | Updated: May 22, 2023, 09:52 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jyotish Shastra: मंगल ग्रह की तीन राशियों पर विशेष दृष्टि रहती है जो इन राशियों को शुभ-अशुभ परिणाम देती है.

डीएनए हिंदीः ग्रहों के सेनापति कहे जाने वाले मंगल ग्रह (Mangal Grah) को साहस, ताकत, सेना, पुलिस व युद्ध का कारक माना जाता है. कुंडली में मंगल (Mangal Grah) के शुभ स्थिति में होने से साहस और ताकत की प्राप्ति होती है वहीं मंगल (Mangal Grah) की अशुभ स्थिति के कारण व्यक्ति को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. मंगल (Mangal Grah) के कमजोर होने से व्यक्ति का स्वभाव क्रोधी हो जाता है. यह स्वभाव कई बार लोगों का खुद का नुकसान करा देता है. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार, मंगल ग्रह की तीन राशियों (Mangal Grah Zodiac Signs) पर विशेष दृष्टि रहती है जो इन राशियों को शुभ-अशुभ परिणाम देती है. तो चलिए मंगल का प्रभाव से किन तीन राशि के जातकों (Mars Effects On These Zodiac Signs) पर पड़ता है इस बारे में जानते हैं.

इन राशियों पर होती है मंगल की विशेष दृष्टि (Mars Effects On These Zodiac Signs)
मेष राशि (Mesh Rashi)

मेष राशि का स्वामी मंगल को माना जाता है. ऐसे में मेष राशि के जातकों पर मंगल की विशेष दृष्टि होती है. मंगल के शुभ होने से मेष राशि के जातकों को शुभ फल मिलते हैं. ऐसे में यह लोग भूमि के मालिक बनते हैं और सेना व पुलिस के क्षेत्र में करियर बनाते हैं. हालांकि मेष राशि में मंगल की अशुभ स्थिति के कारण यह सही गलत का निर्णय नहीं ले पाते हैं ऐसे में इन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें - रहस्यों से भरा है शनि शिंगणापुर मंदिर, दर्शन मात्र से शनि दोषों से मिलती है मुक्ति

कर्क राशि (Kark Rashi)
कर्क राशि को मंगल ग्रह की नीच राशि माना जाता है. मंगल की दृष्टि पड़ने से कर्क राशि के जातकों को बहुत ही गुस्सा आता है और वह जल्दी क्रोधित हो जाते हैं. ज्याद गुस्से की वजह से कई बार इन लोगों पर का नुकसान हो जाता है. इन्हें क्रोध के कारण कई परेशानियां उठानी पड़ती हैं. 

वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi)
वृश्चिक राशि पर मंगल की शुभ दृष्टि होने से इन्हें शत्रुओं पर वियज प्राप्त होती है. यह लोग अपनी सभी बातों को गुप्त रखते हैं. मंगल की अशुभ होने से वृश्चिक राशि वालों को चोट लगना व दुर्घटना होने जैसी परेशानी हो सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर