Job Upay: नौकरी-व्यापार की बाधाओं को दूर करने के लिए करें ये उपाय, सफल होते नहीं लगेगा समय

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 27, 2023, 08:27 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jyotish Upay: कुंडली में ग्रह दशाओं के कारण भी व्यक्ति को आर्थिक सफलता में दिक्कत होती है. ऐसे में कड़ी मेहनत के बाद भी व्यक्ति को सफल नहीं होता है.

डीएनए हिंदी: लोगों को कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी जीवन में वैसी सफलता नहीं मिल पाती है जिसकी वो आशा करते हैं. ऐसे में व्यक्ति निराश हो जाता है. कुछ लोगों को नौकरी व्यापार (Job And Business Problems) में उनकी मेहनत के अनुसार तरक्की नहीं मिलती है. ऐसा कई बार व्यक्ति की कुंडली की वजह से भी होता है. कुंडली में ग्रहों की दशाओं के कारण भी व्यक्ति को आर्थिक सफलता में दिक्कत (Job And Business Problems) होती है. आज हम आपको कुंडली के ऐसे दोषों (Kundli Dosh) के बारे में बताने वाले हैं जो व्यक्ति की नौकरी और व्यापार में बाधा उत्पन्न करते हैं. साथ ही आपको इससे बचने ज्योतिष उपायों (Jyotish Upay) के बारे में भी बताते हैं.

कुंडली के इन दोषों से आती है नौकरी-व्यापार में बाधा
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति की कुंडली के 10वें भाव को करियर का भाव माना जाता है. जातक के करियर और करियर की सफलता के बारे में सब कुछ कुंडली के 10वें भाव पर निर्भर होता है. इन भावों के प्रभाव से जातक की नौकरी और व्यापार में हलचल होती है. 
- कुंडली के 10वें भाव में चांडाल और ग्रहण योग के बनने से भी जातक का जीवन प्रभावित होता है. इनके कारण जातक को नौकरी और व्यापार में परेशानी का सामना करना पड़ता है.
- कुंडली में कई सारे पापी ग्रह मौजूद होते हैं इन ग्रह के शांत होने से व्यक्ति का जीवन सही रहता है लेकिन इनके उग्र हो जाने से व्यक्ति को नौकरी और व्यापार में परेशानियां होने लगती है. 
- करियर के स्वामी ग्रह अपनी राशि के बीत स्थित हो और मंगल  की युति केतु या सुर्य के साथ हो तो जातक को नौकरी में दिक्कत होती है. शनि ग्रह के छठें, आंठवें और बारहवें भाव में होने से भी नौकरी और व्यापार में समस्या आती है.

यह भी पढ़ें - Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा पर करें ये 3 उपाय, लक्ष्मीनारायण की कृपा से करियर में मिलेगी तरक्की

नौकरी-व्यापार की बाधाओं को दूर करने के लिए करें ये उपाय
- नौकरी में परेशानी का सामना करने वाले जातकों को "ॐ शम शनैश्चराय नमः” मंत्र का नियमित रूप से पाठ करना चाहिए. ऐसा करके वह नौकरी से संबंधित समस्या से बच सकते हैं.
- शुक्ल पक्ष के रविवार के बाद सूर्य देव को नियमित रूर से जल का अर्घ्य दें. सूर्य देव को जल का अर्घ्य देते समय जल में लाल चंदन और लाल फूल डालें. सूर्य को अर्घ्य देते समय आपको "ॐ घृणि सूर्याय नमः" मंत्र का उच्चारण करना चाहिए.
- नौकरी व्यापार की समस्या को दूर करने के लिए गाय को गुड़ और गेहूं खिलाना चाहिए. आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि गुड़ और गेहूं फेंककर न खिलाएं. गाय को किसी बर्तन में रख कर ही गुड़ और गेहूं खिलाएं. 

यह भी पढ़ें - Hindu Nav Varsh 2023: जानिए किस दिन है हिंदू नव वर्ष, इसी दिन शुरू होगी चैत्र नवरात्रि

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.