Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन कभी भी कर सकते हैं ये 5 शुभ कार्य, नहीं पड़ती मुहूर्त देखने की जरूरत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 20, 2023, 12:10 PM IST

बसंत पंचमी के दिन कभी भी कर सकते हैं ये 5 शुभ कार्य

Basant Panchami के दिन इन 5 कार्यों को करने के लिए मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि बसंत पंचमी पर पूरे दिन अबूझ मुहूर्त रहता है. 

डीएनए हिंदी: हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार बसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी (Basant Panchami 2023 Date) को मनाया जाएगा. इस दिन से बसंत ऋतु (Basant Ritu) की शुरुआत हो जाएगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी पर मां सरस्वती (Devi Saraswati) श्वेत कमल पर विराजमान होकर हाथों में पुस्तक, वीणा और माला लेकर प्रकट हुई थीं. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार बसंत पंचमी पर अबूझ मुहूर्त (Basant Panchami Abujh Muhurat) रहता है. इसलिए इस दिन किसी भी शुभ कार्य करने के लिए मुहूर्त देखने की जरुरत नहीं पड़ती. आज हम आपको ऐसे 5 खास मांगलिक कार्य के बारे में बताने वाले हैं. जिसे आप इस दिन बिना कोई शुभ मुहूर्त देखे कर सकते हैं. 

विवाह

विवाह के लिए शुभ मुहूर्त देखना बेहद ही आवश्यक होता है. लेकिन बसंत पंचमी पर पूरे दिन अबूझ मुहूर्त रहता है यानी कि ये पूरा दिन विवाह के लिए शुभ माना जाता है. इसलिए इस दिन विवाह से संबंधित कोई भी कार्य जैसे सगाई, रिश्ता पक्का करना बहुत ही अच्छा माना जाता है. ऐसे में इस दिन कभी भी विवाह किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें - नए साल में बैंड-बाजा-बरात के लिए मिलेंगे 59 शुभ मुहूर्त लेकिन 5 महीने नहीं मिलेगा शादी का मौका

मुंडन

विवाह के अलावा मुंडन संस्‍कार, जनेऊ संस्कार और अन्नप्राशन संस्कार आदि शुभ कार्य भी बसंत पंचमी के दिन करना शुभ फलदायी होता है. इस दिन मुंडन में बच्चों को पीले वस्त्र पहनाएं, इससे उनका बौद्धिक विकास होगा. इसके अलावा बच्चों की शिक्षा की शुरुआत करने के लिए बसंत पंचमी का दिन सर्वश्रेष्ठ रहता है. साथ ही इस दिन घर में हवन करने से मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और मां काली की कृपा प्राप्त होती है.

गृह प्रवेश

सनातन धर्म में घर में प्रवेश करने से पहले गृह शांति की पूजा की जाती है. गृह प्रवेश के लिए बसंत पंचमी का दिन अत्यंत ही शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गृह प्रवेश के लिए अभिजित मुहूर्त उत्तम रहता है लेकिन इस दिन सुबह से लेकर रात तक गृह प्रवेश कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - साल 2023 में गृह प्रवेश के लिए ये तिथियां हैं शुभ, यहां देखें जनवरी से लेकर दिसंबर तक की लिस्ट

भवन निर्माण 

भवन निर्माण का काम हो या फिर भूमि पूजन बसंत पंचमी के दिन आप ये सभी कार्य कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको अपने घर को रेनोवेट कराना है या फिर नया घर खरीदना है, तो यह काम भी आप इस शुभ अवसर पर कर सकते हैं. इस दिन खरीदा जाने वाला नया घर खूब फलता है.

इसके अलावा कर सकते हैं ये शुभ कार्य

बसंत पंचमी के दिन भूमि पूजन, शादी की शॉपिंग, भवन की नींव रखना, निवेश, नई नौकरी और बिजनेस की शुरुआत करना शुभ माना जाता है. इससे घर में समृद्धि आती है और हर कार्य सफल होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.