डीएनए हिंदीः भारत में कई सारे धार्मिक तीर्थस्थल हैं. वर्तमान समय में उत्तराखंड में स्थित कैंची धाम आश्रम (Kainchi Dham Ashram) भी एक बड़े तीर्थस्थल के रूप में प्रसिद्ध हुआ है. यहां पर लोग बाब नीम करौली (Neem Karoli Baba) के दर्शन के लिए जाते हैं. बाबा नीम करौली (Neem Karoli Baba) 20वीं सदी के महान संतों में से एक हैं. उत्तराखंड में स्थित बाबा (Neem Karoli Baba) के इस आश्रम में देश-विदेश से लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं. पिछले दिनों कैंची धाम आश्रम (Kainchi Dham Ashram) के स्थापना दिवस पर यहां पर 2 लाख से भी अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे. कैंची धाम आश्रम (Kainchi Dham Ashram) को एक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में प्रसिद्धि मिली है. आप भी आश्रम में जाने की सोच रहे है तो चलिए आपको कैंची धाम आश्रम (Kainchi Dham Ashram) जाने के लिए सही समय, रूट और खर्च के बारे में बताते हैं.
कैंची धाम आश्रम (Kainchi Dham Ashram)
उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित कैंची धाम आश्रम (Kainchi Dham Ashram) में बाबा नीम करौली (Neem Karoli Baba) के दर्शन के लिए देश-विदेश से भक्त आते हैं. बाबा नीम करौली (Neem Karoli Baba) के इस आश्रम में लोक आंतरिक शांति की तलाश में आते हैं. यह बाबा नीम करौली (Neem Karoli Baba) का यह कैंची धाम आश्रम न उत्तराखंड की पहांडियों पर बहुत ही शांति पूर्ण जगह पर स्थित है. यहां पर कई बड़ी हस्तियों से लेकर बाबा के विदेशी भक्त फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स भी आ चुके हैं.
क्या बागेश्वरधाम सरकार हैं इस सदी के बाबा नीम करौली? Pandit Dhirendra Shastri का जवाब सुनकर रह जाएंगे दंग
कैंची धाम पहुंचने के लिए बेस्ट रूट (Kainchi Dham Ashram Best Route)
- कैंची धाम आश्रम आप सड़क मार्ग, रेल और हवाई यात्रा कर तीनों तरह से जा सकते हैं. कैंची धाम आश्रम उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित है. यह आश्रम नैनीताल से करीब 17 किलोमीटर दूर स्थित है.
- दिल्ली से नैनीताल की दूरी 324 किलोमीटर है. आप यह दूरी सड़क मार्ग से करीब 6 घंटे में पूरी कर सकते हैं. नैनीताल से करीब 17 किलोमीटर की दूरी पर नीम करौली बाबा का आश्रम स्थित है.
- आप हवाई यात्रा से जाने के लिए आश्रम के निकट के हवाई अड्डे पंतनगर तक जा सकते हैं. पंतनगर हवाई अड्डे से आप 70 किलोमीटर की दूरी तय कर कैंची धाम पहुंच सकते हैं.
- रेल से जाने के लिए आपको कैंची धाम आश्रम के निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम पर जाना होगा. काठगोदाम रेलवे स्टेशन से कैंची धाम आश्रम 38 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
- दिल्ली से कैंची धाम आश्रम जानें में आपका ट्रेन और बस से यात्रा करने पर 500 से 1000 तक का खर्च हो सकता है. हवाई यात्रा के जरिए जाने पर आपका खर्च बढ़ सकता है. यहां पर रुकने के लिए आपको 200 प्रतिदिन का खर्च देना पड़ सकता है. हालांकि खाने के लिए आपको बहुत ही कम खर्च करना होगा.
कैंची धाम जाने का सही समय
कैंची धाम आश्रम में जाने के लिए मार्च से जून तक का समय उचित होता है. आप सितंबर से लेकर नवंबर का समय भी अच्छा होता है. इन दिनों पहाडों का मौसम सुहाना रहता है. हालांकि मानसून के मौसम के दौरान पहाड़ों की यात्रा करने से बचना चाहिए. ऐसे में जुलाई और अगस्त के दिनों में यहां जाने से बचें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर