Kajal Vastu Upay: कुंडली के राहु-केतु शनि दोष को खत्म करेगा काजल, वास्तु के इन उपायों से मिलेगी जॉब

Written By सुमन अग्रवाल | Updated: Dec 09, 2022, 03:03 PM IST

Kajal Astro Tips- राहु-केतु, शनि के दोष को खत्म करने के लिए आज ही काजल-सुरमा के ये उपाय अपनाएं, क्या हैं वे वास्तु उपाय जिससे मिलेगा फायदा

डीएनए हिंदी: Kajal Vastu Upay- काजल सिर्फ आंखों की खूबसूरती ही नहीं बढ़ाता है, बल्कि आपके जीवन में आए हुए ग्रहों की अशुभ दृष्टि को भी नजर लगने से बचाता है. आपने हिंदू धर्म में देखा होगा कि दीवाली की रात दीपक से काजल (Kajal Lagane Ke Fayde) बनाकर बच्चों के आंखों में लगाते हैं, इससे नजर दोष से बचा जाता है. ठीक उसी तरह से कुंडली में अगर कोई दोष है, जैसे राहु-केतु, शनि का तो उससे बचने के लिए काजल के कुछ उपाय करना बहुत ही शुभ होता है. 

जिसकी कुंडली में शनि,राहु-केतु के (Rahu-Ketu) दोष होते हैं, उनके लिए आज हम काजल और सुरमा के कुछ उपाय बताते हैं. इससे शनि, राहु और केतु के कारण आ रही मुसीबतें खत्‍म होती हैं और जीवन में खुशहाली-समृद्धि आती है. 

यह भी पढ़ें- साल 2023 में किन राशियों को नहीं परेशान करेगी शनि की साढ़े साती, क्या है उपाय

मंगल की दशा 

वास्तु के अनुसार, रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ सफेद रंग का सुरमा आंखों में लगाएं. इससे जातक की कुंडली में मंगल की जो बुरी दशा चल रही है, वह ठीक हो जाएगी. वहीं, शनि, राहु और केतु के दोष भी समाप्त हो जाएंगे.

काजल के दूसरे उपाय 

जिन लोगों की कुंडली में शनि, राहु, केतु दोष हो उन्‍हें काजल लगाना चाहिए. लड़कियों तो आसानी से किसी भी समय काजल लगा सकती हैं, वहीं लड़के भी हफ्ते में एक बार रात में काजल लगाकर सोएं, इससे शनि, राहु, केतु शुभ फल देने लगेंगे. 

यह भी पढ़ें- साल 2023 में चार राशियों पर रहेगा राहु-केतु का प्रभाव, आएंगी मुश्किलें

शनि की साढ़े साती 

शनि की साढ़े साती खत्म करने के लिए लोग कई उपाय करते हैं. शनि के प्रकोप से बचने के लिए काजल के उपाय करें. शनिवार के दिन जिस इंसान पर साढ़े साती चल रही हो, एक शीशी में काले रंग का सुरमा लेकर सिर से पैर तक 9 बार उतार दें, इसके बाद शीशी को अज्ञात स्थान पर जमीन में गाड़ दें. इसके बाद घर जाते समय पीछे मुड़कर ना देखें, इससे शनि का प्रकोप कम होगा

अगर आपकी कुंडली में शनि, राहु, केतु अशुभ स्थिति में हों और उनके कारण धन खत्म हो रहा है, तरक्‍की नहीं मिल रही है, तनाव रहता है, शादी नहीं हो रही है. ऐसी स्थिति में काजल और सुरमा को किसी सुनसान जगह पर जाकर दबा दें, इससे इन तीनों ग्रहों का अशुभ असर कम होगा. 

यह भी पढ़ें- दिसंबर में करें ये वास्तु उपाय, इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है, नौकरी, शादी की बाधा दूर होगी

काजल लगाने से नकारात्‍मक शक्तियों से बचाव होता है. ज्‍योतिष के अनुसार राहु का संबंध नकारात्मक शक्तियों से होता है. ऐसे में जिन लोगों की कुंडली में राहु कमजोर हो या अशुभ हो, वे भी काजल का दान करें. 

नौकरी में समस्‍या हो या बार-बार आय में रुकावट आ रही हो तो काजल का एक टुकड़ा शनिवार के दिन किसी सुनी जगह पर दबा दें, ऐसा करने से आपको जल्दी जॉब मिलेगी

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.