Kalashtami Vrat 2024: कार्तिक महीने में इस दिन है कालाष्टमी व्रत, जानें इसकी सही तारीख से लेकर शुभ मुहूर्त और महत्व

Written By नितिन शर्मा | Updated: Oct 22, 2024, 06:34 PM IST

हिंदू धर्म में कार्तिक माह सबसे विशेष होता है. इसमें कई व्रत और त्योहार आते हैं. इन्हीं में से एक कालाष्टमी व्रत है. इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना और व्रत किया जाता है.

Kalashtami Vrat 2024: कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कालाष्टमी का व्रत भी रखा जाता है. इससे भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. व्यक्ति के जीवन से संकट और कष्ट खत्म हो जाते हैं. कालाष्टमी के दिन महादेव के रौद्र रूप की पूजा की जाती है. इससे जीवन में सुख-शांति आती है. आइए जानते हैं कब है कालाष्टमी, इसकी पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व...

इस दिन मनाई जाएगी कालाष्टमी

हिंदी पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. यह कार्तिम माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. इस ​तिथि की शुरुआत 24 अक्टूबर को देर रात 1 बजकर 18 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 25 अक्टूबर देर रात 1 बजकर 58 मिनट तक रहेगी. कालाष्टमी के निशा काल में भैरव देव की पूजा की जाएगी. इस दिन कई ऐसे योग बन रहे हैं, जिन्में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से विशेष लाभ प्राप्त होंगे. 

कालाष्टमी पर बनेंगे ये विशेष योग

कालाष्टमी के दिन कई ऐसे शुभ योग बन रहे हैं, जिनमें भगवान की पूजा अर्चना करना बेहद शुभ होता है. इसमें अमृत सिद्धि, सर्वार्थ सिद्धि और गुरु पुष्य योग का निर्माण हो रहा है. इन तीनों मुहूर्तों में पूजा करने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.