Kanya pujan 2022: कन्या पूजन में कंजकों के दें यह पांच उपहार, देवी से मिलेगा आशीर्वाद 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 03, 2022, 12:35 PM IST

कन्या पूजन में कन्याओं को जरूर दें यह उपहार

Kanya Pujan 2022- कन्या पूजन के उपरांत कन्याओं को दिए जाने वाले कुछ उपहार जिन्हें भेंट करने से माता रानी प्रसन्न होती हैं

डीएनए हिंदीः Navratri Kanya Pujan, Maa Durga Blessings- नवरात्रि के अंतिम दिनों में यानी महा अष्टमी और महा नवमी के दिन कन्याओं को भोजन कराने की परंपरा है. कन्याओं को मां दुर्गा का रूप माना जाता है, इसलिए इस दिन देवी मां को प्रसन्न करने के लिए छोटी-छोटी कन्याओं की पूजा की जाती है. साथ ही भेंट में उन्हें उनकी पंसद का उपहार भी दिया जाता है. नवरात्रि में कन्या भोज (Kanya Pujan 2022) और उन्हें उपहार देने की परंपरा लम्बे समय से चली आ रही है, जिसका पालन ज्यादातर घरों में सच्ची श्रद्धा से किया जाता है.

मान्यता है नवरात्रि में कलश स्थापना के साथ साथ कन्याओं को भोजन कराने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कन्या पूजन के उपरांत कन्याओं को दिए जाने वाले कुछ उपहार (Navratri Kanya Pujan Uphaar) के बारे में जिन्हें भेंट करने से माता रानी प्रसन्न होती हैं. 

लाल वस्त्र: कन्या पूजन के बाद भोज कराने के साथ ही उन्हें लाल वस्त्र उपहार में देना चाहिए. मां दुर्गा को लाल वस्त्र बेहद प्रिय है. इसलिए कन्या पूजन में कन्याओं को लाल वस्त्र जरूर दान करें. अगर किसी वजह से आप लाल वस्त्र नहीं दे सकते तो लाल रंग की चुनरी दान करें, इससे मां दुर्गा प्रसन्न होंगी और उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा.

यह भी पढ़ें : Navratri Puja Rule: नवरात्रि में मां दुर्गा को ये तीन चीजें भूलकर भी न करें अर्पित, जान लें पूजा के नियम 

उपहार में दें फल: कन्याओं के भोजन में पूड़ी, हलवा खीर के अलावा फल को भी शामिल करें. कहा जता है कि ऐसा करने से आपके अच्छे कर्मों का फल कई गुना बढ़ जाता है. इसलिए कन्याओं को भोजन के साथ साथ फल जरूर दें. इसमें आप केला या नारियल शामिल कर सकते हैं. मान्यता है केला विष्णु भगवान का प्रिय फल है, और नारियल देवी मां को पसंद है. इसलिए कन्या पूजन में इन दोनों  फल को कन्याओं को उपहार स्वरूप देना चाहिए. 

श्रृंगार सामग्री: नवरात्रि में कन्या भोज के बाद सभी कन्याओं को उपहार में श्रृंगार की सामग्री देनी चाहिए. पहले श्रृंगार की सामग्री को मां दुर्गा को अर्पित करें उसके बाद उन श्रृंगार सामग्री को कन्याओं में बांट दें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कन्याओं द्वारा ग्रहण की गई श्रृंगार सामग्री सीधे देवी मां स्वीकार कर लेती हैं.

चावल या जीरा: सनातन धर्म में बेटियां जब घर से विदा होती हैं तो उन्हें चावल उपहार में दिया जाता है. ऐसे ही कन्याओं को भोज कराने के बाद विदाई में चावल और जीरा उपहार में देना चाहिए.

यह भी पढ़ें : Navratri : नवरात्रि पर वर-वधू देखना होता है शुभ, जानें किस दिन मिलाएं कुंडली

मिठाई- कन्या पूजन में कन्याओं को किसी एक तरह का मिष्ठान्न जरूर खिलाना चाहिए. आप चाहें तो भोजन में कन्याओं के लिए सूजी का हलवा, आटे का हलवा माता रानी को भोग लगाने के बाद दे सकते हैं. ऐसा करने से आपका गुरु ग्रह मजबूत होगा और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

kanya pujan 2022 Kanya Pujan Vidhi kanya pujan importance kanya pujan navratri