डीएनए हिंदी: सनातम धर्म में कपूर का इस्तेमाल लगभग सभी तरह के पूजा- पाठ में किया जाता है. इसको जलाकर (Astro Tips) भगवान की आरती उतारी जाती है और इससे हवन कुंड में भी आहुती दी जाती है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें कपूर का प्रयोग किया जाता है. इन खास उपायों (Kapoor Ke Upay) को करने से कई तरह के दोष से मुक्ति मिलती है और घर व जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
ज्योतिष शास्त्र में कपूर से जुड़े कई (Astro Upay) तरह के टोटके और उपाय बताए हैं. ये उपाय इंसान की जिंदगी में सुख-समृद्धि में वृद्धि करते हैं और तरक्की द्वार खोलते हैं, तो आइए जानते हैं कपूर से जुड़े इन खास उपायों के बारे में...
बुरी नजर से बचने के लिए (Kapoor Upay For Evil Eye)
इसके लिए कपूर का एक टुकड़ा लेकर नजर लगे हुए व्यक्ति के ऊपर सिर से पैर तक एंटी-क्लॉक वाइज घुमाएं और फिर कपूर को फर्श पर रखकर जला दें. इससे व्यक्ति पर लगी बुरी से बुरी नजर खत्म हो जाती है.
यह भी पढ़ें - Bada Mangal Start Date 2023: महाभारत से जुड़ी है बुढ़वा मंगल की कथा, जानिए ज्येष्ठ माह में कब-कब रखा जाएगा व्रत-पूजा विधि व महत्व
सकारात्मक ऊर्जा के लिए (Kapoor Upay For Positive Energy)
रात में किचन का सारा काम पूरा होने का बाद के चांदी की कटोरी में एक लौंग और कपूर जलाएं. इसे उपाय को नियमित रूप से करने से व्यक्ति को धन-धान्य की प्राप्ति होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
यह भी पढ़ें - Vastu Tips: पति-पत्नी के बीच बिना वजह रहती है कलह तो घर के बेडरूम से तुरंत निकाल फेंके ये चीजें, तभी आएगी घर में सुख-शांति
दोषों से मिलती है मुक्ति (Kapoor Upay For Pitrudosh)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पितृ दोष और कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए कपूर का ये टोटका बेहद कारगार साबित होता है. इससे बचने के लिए घर में सुबह-शाम और रात को तीनों समय कपूर जलाने से विशेष लाभ मिलता है. इस उपाय को करने से कुछ ही दिनों में आपको इसका फर्क नजर आने लगेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.