Kartik Maas 2024: इस दिन से शुरू होगा कार्तिक मास, धन संपत्ति और सुख सौभाग्य की प्राप्ति के लिए जरूर करें ये काम

Written By नितिन शर्मा | Updated: Oct 15, 2024, 11:22 AM IST

आश्विन के बाद कार्तिक माह की शुरुआत होती है. हिंदू धर्म में इस महीने का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान की कृपा प्राप्त होती है.

कार्तिक का महीना भगवान विष्णु के सबसे प्रिय महीनों में से एक है. हिंदू धर्म में इस महीने को बहुत ही विशेष माना जाता है. इसमें भगवान विष्णु की पूजा अर्चना और उपासना करने से सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. व्यक्ति के सभी दुख और पाप नष्ट हो जाते हैं. दरअसल कार्तिक माह में भगवान विष्णु चार माह के लंबे विश्राम से जागते हैं. इसी के बाद पुण्य कार्यों की शुरुआत होती है. आइए जानते हैं इस बार कब से शुरू होगी कार्तिक माह की शुरुआत और इसमें किये जाने वाले विशेष काम...

इस दिन से शुरू होगा कार्तिक मास 

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक मास की शुरुआत 18 अक्टूबर 2024 से होगी. वहीं इसका समापन 15 नवंबर 2024 को होगा. वहीं हिंदीं कैलेंडर के अनुसार, कार्तिक का महीना साल का आठवां महीना होता है. इसमें कई सारे महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार मनाये जाते हैं. इसमें भगवान​ विष्णु और श्रीकृष्ण्ध की आराधना करना बेहद शुभ होता है. 

ये हैं कार्तिक माह के खास नियम

-कार्तिक माह में ब्रह्म मुहूर्त के समय किसी भी पवित्र नदी में स्नान करना बेहद शुभ माना जाता है. अगर आप किसी नदी में स्नान नहीं कर सकते हैं तो नहाने के पानी में ही थोड़ा सा गंगाजल डालकर स्नपन कर सकते हैं. इससे भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. घर में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. 

-कार्तिक माह में हर दिन तुलसी का पूजन करना चाहिए. साथ ही शाम के समय तुलसी के पास घी दीपक जरूर जलाएं. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. माता रानी की आशीर्वाद प्राप्त होता है. घर से पैसों की किल्लत खत्म हो जाती है. 

-कार्तिक माह में तुलसी के साथ ही शालीग्राम की पूजा जरूर करनी चाहिए. इसका विशेष फल प्राप्त होता है. भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. साथ ही गुरु ग्रह दोष दूर हो जाता है. 

-कार्तिक माह में दान करना भी फलदायी होता है. व्यक्ति को अपने सामर्थ्य के अनुसार, दान करना चाहिए. इससे भगवान की कृपा प्राप्त होती है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.