Kartik Month Start: कल से शुरू हो रहा कार्तिक स्नान, पूरे महीने जान लें क्या करें और किन चीजों से परहेज करें

Written By ऋतु सिंह | Updated: Oct 17, 2024, 12:44 PM IST

कार्तिक मास में क्या करें, क्या नहीं?

कार्तिक मास भगवान विष्णु (Vishnu ji)nको समर्पित है. कार्तिक महीने में किया गया स्नान (Kartik snan), दान और तुलसी पूजा (Tulsi puja) अक्षय पुण्य की प्राप्ति कराता है. इनके प्रभाव से मोक्ष की प्राप्ति होती है लेकिन इस महीने क्या करें क्या नहीं, ये जरूर जान लें.

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ आरंभ हो जाता है, जो कार्तिक पूर्णिमा के साथ समाप्त होगा. इस साल कार्तिक मास 18 अक्टूबर 2024, शुक्रवार से आरंभ हो रहा है, जो 15 नवंबर को समाप्त हो रहा है. कार्तिक मास का पूरा महीना स्नान-दान का होता है  और कार्तिक में सूर्योदय से पहले नहाने, आंवला और तुलसी दान से मिलता है कई यज्ञ करने जितना पुण्य कार्तिक को सबसे अच्छा महीना माना जाता है.

कार्तिक स्नान कब से शुरू है 2024 में?

साथ ही इस महीने में गंगा स्नान का विशेष महत्व है. बता दें कि कार्तिक मास का आरंभ 17 अक्टूबर शाम में 4 बजकर 56 मिनट पर कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा तिथि लग जाने से आरंभ हो गया है. जबकि उदया तिथि के अनुसार, 18 अक्टूबर से कार्तिक मास का आरंभ माना जाएगा. कार्तिक मास का समापन कार्तिक पूर्णिमा के साथ 15 नवंबर को होगा. 

कार्तिक मास में क्या करना चाहिए

कार्तिक के इस महीने में भगवान शिव की भक्तिभाव से पूजा की जाती है. इसके अलावा.. इस कार्तिक महीने में सुबह-सुबह स्नान किया जाता है. गरीबों को दान दें. विशेषकर तुलसीमाता की भी पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि अगर वे इस महीने में श्रद्धापूर्वक पूजा करते हैं, तो उन्हें वह सब कुछ मिलता है जो वे चाहते हैं. मृत्यु के बाद भी मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसीलिए इस माह को सुख-समृद्धि और सौभाग्य का कारक माना जाता है.

और.. इस कार्तिक माह में भगवत गीता का पाठ करना भी शुभ माना जाता है. और...कुछ ऐसे काम हैं जो इस महीने भूलकर भी नहीं करने चाहिए. विशेषकर दान देने में गलती न करें. और अब आइए जानते हैं कि क्या नहीं करना चाहिए...
  
कार्तिक माह में तेल का दान 
 
कार्तिक माह में तेल का दान नहीं करना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि तेल का दान करने से धन की हानि होती है. इसके अलावा अगर कार्तिक माह में सरसों के तेल का दान किया जाए तो व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होती हैं. इसलिए कार्तिक मास में भूलकर भी तेल का दान नहीं करना चाहिए.
 
कार्तिक माह में हल्दी का दान  
 
कार्तिक माह में हल्दी का दान करने से भी बचना चाहिए. कहा जाता है कि इस महीने में हल्दी का दान करने से व्यक्ति की कुंडली में गुरु दोष उत्पन्न होता है. साथ ही दांपत्य जीवन में भी परेशानियां आ सकती हैं. इसलिए इस माह में भूलकर भी हल्दी का दान न करें. इसके अलावा हल्दी का दान करने से भी शुभता में कमी आती है. इसलिए हल्दी का दान करना वर्जित माना गया है.
 
कार्तिक माह में लोहे का दान

कार्तिक मास में लोहे का दान नहीं करना चाहिए. कहा जाता है कि लोहे का दान करने से शनि दोष लगता है. बता दें कि कार्तिक माह का संबंध भगवान विष्णु से है. इसलिए इस माह में लोहे का दान करने से अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही सुख, खुशहाली में भी कमी आने लगती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.