Karwa Chauth 2024: करवा चौथ की सरगी में जरूर रखनी चाहिए ये चीजें, व्रत पूर्ण होने के साथ होती है सुख सौभाग्य की प्राप्ति

Written By नितिन शर्मा | Updated: Oct 16, 2024, 12:24 PM IST

करवा चौथ के व्रत में पूजा अर्चना और व्रत के साथ ही सरगी का बड़ा महत्व है, लेकिन व्रत में सरगी में क्या क्या रखना चाहिए इसको लेकर व्रती महिलाएं असमजंस की स्थिति में रहती हैं. आइए जानते हैं कि सरगी में किन चीजों का रखना शुभ होता है.

Karwa Chauth 2024 Sargi : इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को रखा जाएगा. इसकी चमक धमक मार्केट में दिखने लगी है. व्रत की तैयारियों से लेकर सामान के लिए महिलाएं मार्केट से सामान ले रही हैं. यह व्रत सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. इसमें करवा माता की कथा सुनने के साथ ही चंद्रमा की पूजा की जाती है. करवा चौथ का व्रत शुरू करने से पहले महिलाएं ब्रह्म मुहूर्त में सरगी मिलती है, जो उनकी सास का एक आशीर्वाद 
स्वरूप होता है. कुछ व्रती महिलाएं सरगी में क्या क्या रखना चाहिए. इसको लेकर असमजंस में रहती हैं. आइए जानते हैं सरगी में किन किन चीजों को रखना चाहिए...

करवा चौथ की सरगी में क्या देना चाहिए

- करवा चौथ की सरगी में 16 श्रृंगार की सामग्री को होना बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. इसमें मेहंदी, चूड़ी से लेकर साड़ी, सिंदूर, कुमकुम, काजल जैसी सभी चीजों को जरूर शातमल करें. यह सुहाग और अखंड सौभाग्य की प्रतीक मानी जाती हैं.

- सरगी में मौसमी फलों को रखने का बड़ा महत्व है. इसमें सेब से लेकर अनानास जैसे फल जरूर देने चाहिए. ये व्रत के दौरान खाने से उपवास को लंबे समय तक रखने में मदद मिलती है. स्वास्थ सही बना रहता है. 

- करवा चौथ की सरगी में नारियल पानी के साथ ही ड्राई फ्रूट्स को जरूर शामिल करना चाहिए. यह व्रत में कमजोरी का अनुभव नहीं होने देती हैं. 

- सरगी में मीठे के रूप में दूध से बनी खीर या अन्य मिठाईयां शामिल कर सकते हैं. इससे रिश्तों में मिठास बनी रहती है. वैवाहिक जीवन मधुर रहता है. क्लेश से छुटकारा मिलता है.

इस समय सरगी खाना होता है शुभ

करवा चौथ के दिन सूर्योदय से पहले ब्रह्म मुहूर्त में सरगी खाना शुभ होता है. सरगी में तेल या मसालेदार चीजें नहीं शामिल करनी चाहिए. यह आपके व्रत को खंडित कर सकती हैं. साथ ही पूजा में दोष प्रकट करती हैं. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.