Karwa Chauth 2024 Moon Rise Time: देशभर में करवा चौथ का चांद दिख गया है. सुहागिन महिलाओं ने चंद्रमा के दर्शन करके अपने व्रत खोल लिए हैं. हिंदू धर्म में करवा चौथ के व्रत का बड़ा महत्व है. सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत अपने पति की लंबी आयु और सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए करती हैं. महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखती है. साथ ही दिन में करवा चौथ की कथा पढ़ती हैं. इसके बाद व्रत का संकल्प लेती हैं और पति की लंबी आयु की कामना करते हैं. करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं सूर्योदय से पहले व्रत की शुरुआत करती हैं और रात को चांद निकलने पर पूजा-अर्चना करते हुए उपवास पूर्ण करती हैं.
इस दिन रखा जाएगा करवा चौथ व्रत
इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को रखा गया. इस व्रत को त्योहार के रूप में मनाया जाता है. महिलाएं सुबह सजती सवरती हैं. इसके बाद करवा चौथ की कथा करती हैं. पूजा अर्चना के बाद शाम के समय चंद्रमा निकलने का इंतजार करती हैं. चंद्रमा दर्शन के बाद परंपरागत तरीके से व्रत का पारण करती हैं.
आपके शहर में करवा चौथ पर चंद्रोदय का ये है समय
हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ के दिन यानी 20 अक्टूबर 2024 का शाम 7 बजकर 55 मिनट पर चंद्रोदय हुआ. इसके अलाना दिल्ली में चंद्रोदय रात 07 बजकर 53 मिनट, नोएडा में 7 बजकर 52 मिनट, मुंबई में रात 8 बजकर 36 मिनट, चंडीगढ़ और पंजाब में 7 बजकर 48 मिनट, जम्मू में 7 बजकर 52 मिनट, कोलकाता में 7 बजकर 22 मिनट, देहरादून में रात 7 बजकर 24 मिनट, पटना में 7 बजकर 29 मिनट, रांची में 7 बजकर 31 मिनट, भोपाल में 8 बजकर 7 मिनट, चेन्नई में 8 बजकर 18 मिनट, प्रयागराज में 7 बजकर 42 मिनट, लखनऊ में 7 बजकर 42 मिनट, बेंगलुरु में 08 बजकर 30 मिनट, जयपुर में 8 बजकर 5 मिनट पर दिखाई दिया.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.