Mangal Gochar 2024: करवा चौथ पर यह ग्रह बदलेगा राशि परिवर्तन, डेढ़ महीने तक इन 3 राशियों की आ जाएगी मौज

Written By नितिन शर्मा | Updated: Oct 16, 2024, 02:58 PM IST

करवा चौथ पर ग्रहों के फेरबदल के बीच सभी राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. इसमें कई राशियों के जातकों की किस्मत चमक जाएगी. 

सभी ग्रह समय समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं. यह एक राशि और नक्षत्रों में अलग अलग समय के लिए प्रवेश करते हैं. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. यह कुछ राशियों के लिए शुभ तो कई राशियों के लिए अशुभ साबित होता है. इस बार मंगल ग्रह गोचर करने जा रहा है. यह ग्रह करवा चौथ के दिन यानी 20 अक्टूबर को अपना स्थान बदलेगा. इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. इनमें 3 राशियां ऐसी हैं, जिनके जातकों की किस्मत चमक जाएगी. मंगल के गोचर से इनके सारे काम बन जाएंगे. 

करवा चौथ पर होगा मंगल ग्रह का गोचर

करवा चौथ पर 20 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 26 मिनट पर कर्क राशि में गोचर करेंगे. यह ग्रह पराक्रम, साहस, आत्मविश्वास और ऊर्जा के कारक हैं. यह 3 राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. मंगल ग्रह 45 दिनों तक कर्क राशि में विराजमान रहेंगे. आइए जानते हैं वो राशियां, जिनकी किस्मत चमक जाएगी. 

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर बेहद शुभ होता है. इससे लेनदेन में मुक्ति मिल जाएगी. वहीं रुका हुआ धन भी वापस मिल सकता है. डेढ़ महीने तक आपके सभी काम बन जाएंगे. ग्रहों के सेनापति की कृपा मिथुन राशि के जातकों को प्राप्त होगी. मां लक्ष्मी की मेहरबानी भी देखने को मिलेगी.

कर्क राशि

मंगल गोचर 20 अक्टूबर 2024 को होने वाला है. इस दिन से कर्क राशि के लोगों की किस्मत चमक जाएगी. इस दौरान चंद्रमा और मंगल की युति बनने से इस राशि के लोगों को लाभ होगा.धन में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही इनकम के नये सोर्स बनेंगे.समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. 

तुला राशि

इस राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर शुभकारी सिद्ध होगा. इसमें लक्ष्मी योग बनेगा. इसके प्रभाव धन में बढ़ोतरी होगी. वहीं मंगल और चंद्रमा की युति से नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. व्यापार में तरक्की होगी. साथ ही अच्छा समय बितेगा. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.