Karwa Chauth 2024 Shubh Muhurat: करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही विशेष होता है. हिंदू धर्म में इस व्रत सुहागिन महिलाएं एक त्योहार की तरह मनाती हैं. इसमें सुबह से ही निर्जला व्रत का संकल्प लेकर पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं. माता रानी की पूजा अर्चना से लेकर कथा बढ़ती हैं. इसके बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर ही व्रत को पूर्ण करती हैं, लेकिन इस बार करवा चौथ पर भद्रा का साया है. इसकी वजह से शुभ मुहूर्त का समय भी कम हो गया है. सुहागिन महिलाओं को व्रत के लिए सिर्फ डेढ़ घंटे का समय ही मिलेगा. आइए जानते हैं करवा चौथ का व्रत इसकी वजहइ
इस दिन है करवा चौथ
करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस साल यह तिथि रविवार 20 अक्टूबर 2024 को रहेगी. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत करेंगी.
करवा चौथ पर बन रहे ये शुभ योग और भद्रा का साया
ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार के अनुसार, इस बार करवा चौथ पर शुभ योग बनने के साथ ही भद्रा का साया भी हे. इसमें व्रत रखना शुभ है तो वहीं भद्रा के साये में भूलकर भी कोई शुभ कार्य न करें. करवा चौथ पर व्यतिपात योग, वरियान योग और गुरु पुष्य योग बन रहे हैं. वहीं चंद्रमा से जुड़े रोहिणी नक्षत्र में अर्घ्य दिया जाएगा. इससे जीवन में सुख शांति आएगी. वैवाहिक बंधन मजबूत होगात्र
करवा चौथ पर ये है पूजा मुहूर्त
20 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाओं को पूजा अर्चना और व्रत संकल्प के लिए सिर्फ 1 घंटे 16 मिनट तक का समय मिलेगा. व्रती महिलाएं इस दिन शाम 5 बजकर 46 मिनट से 7 बजकर 2 मिनट तक पूजा कर सकती हैं. वहीं 7 बजकर 58 मिनट के बाद चंद्रोदय के समय चंद्रमा की पूजा और जल देना शुभ होगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.