Karwa Chauth Aarti: आज करवा चौथ पूजा के बाद जरूर पढ़ें करवा माता की ये आरती, मिलेगा सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 01, 2023, 06:04 AM IST

करवा चौथ की पूजा के बाद जरूर पढ़ें करवा माता की ये आरती, तभी पूरी होगी पूजा

Karwa Mata Ki Aarti: करवा माता की पूजा के साथ अंत में आरती जरूर करनी चाहिए. इससे पूर्ण फल की प्राप्ति होती है. यहां पढ़ें करवा माता की संपूर्ण आरती और पूजा विधि... 

डीएनए हिंदी: करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस दिन भगवान शिव के पूरे परिवार के साथ माता करवा की पूजा की (Karwa Chauth) जाती है और फिर शाम को महिलाएं चांद देखकर व्रत का पारण करती हैं. इस दिन विधिवत करवा माता की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और सुख-सौभाग्य का शुभ आशीर्वाद प्राप्त होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन करवा माता की पूजा के साथ अंत में आरती जरूर करनी चाहिए. इससे पूर्ण फल की (Karva Chauth Aarti) प्राप्ति होती है. ऐसे में अगर आपको करवा माता की आरती याद नहीं है तो यहां आप करवा माता की संपूर्ण आरती पढ़ सकती हैं. आगे पढ़ें करवा माता की संपूर्ण आरती... 

करवा माता की आरती (Karwa Mata Ki Aarti)

ॐ जय करवा मैया, माता जय करवा मैया
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया
ओम जय करवा मैया

सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी
यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी

कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती
दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया

होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे
गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया

करवा मैया की आरती, व्रत कर जो गावे
व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया.
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया.

करवा चौथ व्रत पूजा का सही विधान (Karwa Chauth Puja Vidhi)

इस दिन सुबह सूर्य उदय से पहले स्नान करें और फिर इसके बाद घर मैं मंदिर की साफ- सफाई कर दीपक जलाएं. फिर देवी- देवताओं की पूजा-अर्चना करें और निर्जला व्रत का आप संकल्प लें. बता दें कि इस दिन शिव परिवार की पूजा- अर्चना की जाती है. ऐसे में आप सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करें. क्योंकि हर शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. फिर माता पार्वती, भगवान शिव और भगवान कार्तिकेय की पूजा करें. इसके अलावा करवा चौथ के व्रत में चंद्रमा की पूजा की जाती है. इसलिए विधि- विधान से इस दिन चंद्रमा की भी पूजा करें.. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

karwa chauth Karwa Chauth Aarti Aarti Sangrah Karva Mata Aarti Karva Mata Puja Vidhi karwa chauth puja vidhi