Kedarnath Dham Darshan: हेलीकॉप्टर से कर सकते हैं केदारनाथ धाम के दर्शन, आज से शुरू हुई बुकिंग, जान लें क्या होगा किराया

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 08, 2023, 03:11 PM IST

केदारनाथ धाम यात्रा 2023

चारों धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन के लिए 22 अप्रैल 2023 से कपाट खुल रहे हैं और आज से केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए लीकॉप्टर की बुकिंग शुरू हो गई है.

डीएनए हिंदी: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट भक्तों के लिए 25 अप्रैल 2023 को खोल दिए जाएंगे. मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शन के लिए सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खोल दिए जाएंगे. केदारनाथ (Kedarnath Dham) के कपाट खोलने की अधिकारिक जानकारी बुधवार को दी गई हैं. इस बार भक्त केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पैदल यात्रा के साथ-साथ हेलीकॉप्टर से भी जा सकते है.

बता दें, कि हेलीकॉप्टर से यात्रा के लिए पहले ही ऑनलाइन बुकिंग आज यानी 8 अप्रैल से शुरू हो गई है. स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट की तरफ से हेलीकॉप्टर यात्रा की बुकिंग के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को अधिकृत किया गया है. आप IRCTC की साइट से आसानी से अपनी हेलीकॉप्टर यात्रा की बुकिंग कर सकते हैं.

8 हेली कंपनियां 9 हेलीपैड से सेवा

  • केदारनाथ के लिए हेली सेवाओं का संचालन केदारघाटी में स्थित हेलीपैड से होता है.
  • हेली सेवाओं के लिए केदारघाटी में तीन सेक्टर गुप्तकाशी, फाटा व सिरसी बनाए गए हैं.
  • गुप्तकाशी में दो हेलीपैड, फाटा में चार और सिरसी में तीन हेलीपैड हैं.
  • एक कंपनी दो हेलीपैड से हेली सेवाएं संचालित कर रही है.

यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर का किराया

  • फाटा-केदारनाथ- 2750 रुपये
  • सिरसी-केदारनाथ - 2749 रुपये
  • गुप्तकाशी-केदारनाथ 3870 रुपये

केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए लाखों भक्तों ने किया है रजिस्ट्रेशन (Char Dham Yatra 2023)
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से जानकारी देते हुए मार्च में बताया गया था कि चारधाम की यात्रा (Char Dham Yatra 2023) के लिए 6 लाख 34 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस बार चारधाम और केदारनाथ में भक्त बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचने वाले हैं. ऐसे में सरकार और प्रसाशन भी तैयारियों में लगा हुआ रहा है. कुल 6 लाख 34 हजार रजिस्ट्रेशन कराएं गए हैं. इनमें से केदारनाथ के लिए 2.41 लाख, बद्रीनाथ के लिए 2.1 लाख, यमनोत्री के लिए 95,107 और गंगोत्री के लिए 96,449 रजिस्ट्रेशन किए गए हैं.

यह भी पढ़ें - Vaishakh Month 2023: इस दिन से हो रही है वैशाख माह की शुरुआत, श्री हरि की कृपा के लिए करें ये काम

लोगों के स्वास्थ्य के लिए हैं विशेष सुविधाएं (Char Dham Yatra 2023)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि "चारधाम यात्रा में भक्तों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए हेल्थ एटीएम स्थापित किया जाएगा". चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा.  राज्य व केंद्र सरकार ने यात्रा में कोविड को लेकर भी कई निर्देश जारी किए हैं. भक्तों की सुविधा के लिए रास्तों पर डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को भी तैनात किया जाएगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर