Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही मौसम का अलर्ट, 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक, जानें से पहले पढ़ लें पूरी खबर

Written By Aman Maheshwari | Updated: Apr 25, 2023, 12:57 PM IST

(Source: PTI)

Kedarnath Dham Yatra 2023: आज केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए हैं. हालांकि कपाट खुलने के बाद खराब मौसम की वजह से लोगों को दर्शन के लिए जाने से रोका जा रहा है.

डीएनए हिंदी: चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2023) की शुरूआत 22 अप्रैल 2023 से हो चुकी है. 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए थे. जिसके बाद आज 25 अप्रैल 2023 को केदारनाथ (Kedarnath Dham) के कपाट भी खोल दिए गए हैं. हालांकि केदारनाथ के कपाट (Kedarnath Dham) खुलने के बाद वहां के खराब मौसम की वजह से लोगों को दर्शन के लिए जाने से रोका जा रहा है. दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं साथ ही जो लोग दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं उन्हें भी सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है. बता दें कि, केदारनाथ (Kedarnath Dham)  में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर बर्फबारी और बारिश हो रही है.

बर्फबारी और बारिश को लेकर अलर्ट (Kedarnath Dham Weather Alert)
आज केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद ही खराब मौसम के कारण मौसम विभाग ने 29 अप्रैल तक बर्फबारी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. नए यात्रियों को यात्रा पर आने से रोका जा रहा है. वहीं जो लोग यात्रा कर रहे हैं उन्हें भद्रकाली और व्यासी में रोका जा रहा है.  लोगों को फिलहाल यात्रा शुरू न हो जाने तक ऋषिकेश में रुकने को कहा गया है. उत्तराखंड में हजारों की संख्या में भक्त पहुंच चुके हैं हालांकि केदारनाथ यात्रा में खराब मौसम की वजह से खलल पड़ गई है.

यह भी पढ़ें - Kedarnath Dham: आज शुभ बेला में खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, बाबा के दर्शन कर बरसाए गए 35 क्विंटल फूल

.

यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक (Kedarnath Dham News)
केदारनाथ यात्रा में खराब मौसम की वजह से रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है. बद्री केदार मंदिर समिति ने 30 अप्रैल तक केदारनाथ के लिए तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है जो स्थिति सही होते ही फिर से शुरू कर दिए जाएंगे. बद्री केदार मंदिर समिति की ओर से जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ यात्रा के लिए 6 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन किए गए है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर