Kharmas 2024: खरमास में आज रविवार के दिन करें ये उपाय, धन-धान्य में होगी अपार बढ़ोत्तरी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 17, 2024, 08:42 AM IST

Kharmas Ravivar Upay 2024

Kharmas 2024:खरमास में रविवार के दिन खास उपाय करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. आइये आपको इनके बारे में बताते हैं.

Kharmas 2024: ग्रहों के राजा सूर्य के धनु और मीन में प्रवेश करने से खरमास लग जाता है. पिछले दिनों 14 मार्च को सूर्य ने मीन राशि में प्रवेश किया है. इस दिन से खरमास की शुरुआत हो गई है. खरमास 13 अप्रैल तक रहेगा. खरमास में सूर्य की पूजा (Kharmas Upay) का विशेष महत्व होता है. आज रविवार का दिन है. खरमास में रविवार के दिन उपाय (Kharmas Ravivar Upay) करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. आइये आपको इसके बारे में बताते हैं.

खरमास में रविवार के दिन करें ये उपाय
- खरमास में रविवार के दिन गाय के दूध को सूर्यास्त के समय पूजा स्थल पर लाकर रख दें. रात को इस दूध को अपने पलंग के सिरहाने चावल या गेहूं की ढेरी पर रख कर सो जाएं.

- अगले दिन सुबह नहाने के बाद पीले या सफेद वस्त्र धारण करें. रातभर सिरहाने रखे दूध को बबूल के पेड़ के पास ले जाएं और बबूल की जड़ में चढ़ा दें.

- बबूल पेड़ की जड़ में दूध चढ़ाने से पहले पेड़ को प्रणाम करें और अगरबत्ती जलाएं. आपको दूध चढ़ाते समय अपनी मनोकामना और प्रार्थना बोलनी है.


Kharmas 2024: 14 मार्च से हो रही है खरमास की शुरुआत, कई शुभ कार्यों पर लगेगी रोक, जानें कब होगा इसका समापन


- सूर्य देव की विशेष कृपा पाने के लिए खरमास में रविवार के दिन आक के पेड़ की जड़ में मीठा जल अर्पित करें.

- पेड़ की जड़ में जल अर्पित करने के बाद पेड़ की जड़ का छोटा सा हिस्सा अपने साथ घर ले आएं. इसे अपने धन वाली जगह पर रख दें.

- यह उपाय करने से कुछ ही दिनों में आपकी किस्मत चमकने लगेगी और आपको जीवन में खूब धन-धान्य की प्राप्ति होगी.

खरमास में सूर्य की पूजा करे और इन मंत्रों का जाप करें
ॐ सूर्याय नम:
ॐ घृणि सूर्याय नम:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Kharmas 2024 Kharmas 2024 Upay Surya Puja Ravivar Upay Dharma News