डीएनए हिंदी: राजस्थान के सीकर में 85 दिनों बाद कपाट खुलते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. हर दिन लाखों की संख्या में खाटू प्रेमी बाबा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. इसबीच एक बार फिर से श्रद्धालुओं के लिए बाबा के कपाट बंद रहेंगे.
20 फरवरी से 21 फरवरी शाम 5 बजे तक श्रद्धालुओं को खाटू श्याम बाबा (Khatu Shyam Baba Darshan) के दर्शनों की अनुमति नहीं मिल पाएगी. वहीं 22 फरवरी से यहां लक्खी मेले की शुरुआत होगी. इस मेले में भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे.
इस वजह से बंद किए जाएंगे दर्शन
खाटू श्याम बाबा के दर्शन 20 फरवरी रात 12 बजे से 21 फरवरी शाम 5 बजे तक आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे. इसबीच श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. इसकी वजह बाबा तिलक होना है. रात 12 बजे के बाद से बाबा का तिलक शुरू होगा, जो अगले दिन यानी 21 फरवरी शाम 5 बजे तक चलेगा. बाबा का तिलक पूर्ण होने के बाद मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालु खाटू श्याम जी के दर्शन कर सकेंगे. इसकी जानकारी मंदिर कमेटी ने पहले ही जारी कर दी है. इसके साथ ही 22 फरवरी से सीकर में लक्खी मेला शुरू हो जाएगा.
Maha Shivratri 2023: महाशिवरात्रि पर मूर्ति के बजाए क्यों होती है शिवलिंग की पूजा, जानिए इस खास पूजन का रहस्य
लक्खी मेले में उमड़ेगी भक्तों की भीड़
लक्खी मेले की शुरुआत 22 फरवरी को होगी. मेले के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है. इस मेले में दुनिया भर से बाबा खाटू श्याम जी के भक्त पहुंचते हैं. यह मेला हर साल लगता है, जिसकी तैयारी हफ्तों पहले शुरू हो जाती है. मेले की शुरुआत हर साल होली से पहले फाल्गुन शुक्ल प्रतिपदा तिथि से द्वादशी तिथि में होती है. मेले में पहुंचने वाले भक्त पहले बाबा खाटू श्याम पर निशान और गुलाल चढ़ाते है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.