डीएनए हिंदीः नए साल में खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए भक्तों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. खाटू श्याम मंदिर के कपाट खुलने को लेकर एक नई डेट सामने आई है. साथ ही इसके कुछ नए नियम भी सामने आए हैं.
अब जब मंदिर खुलेगा तो भक्तों के दर्शन के लिए पहले से ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. नए साल में खाटू श्याम के दर्शन बिना बुकिंग संभव नहीं होगी. साथ ही नए नियम के तहत कोरोना को देखते हुए 10 साल से छोटे और 60 साल से अधिक की उम्र वालों के लिए बुकिंग नहीं होगी.
बता दें कि देश समेत दुनियाभर से कई भक्त खाटू श्याम (Khatu Shyam) के दर्शन का आनंद लेने के लिए राजस्थान (Rajasthan) के खाटू श्याम मंदिर (Khatu Shyam Temple) में आते हैं. इस दौरान उन्हें काफी देर तक दर्शन के लिए लाइन में लगना पड़ता है. भक्तों की परेशानी को कम करने क लिए shrishyamdarshan.in वेबसाइट (Website) शुरू की गई है.
खरमास के बाद मंदिर खुलेगा
खाटू श्याम जी के मंदिर दर्शन के लिए 15 जनवरी के बाद तब खुलेगा जब सारी तैयारियों का जायजा डीएम अमित यादव कर लेंगे. . डीएम की हरी झंडी के बाद खाटू श्याम मंदिर के कपाट खोले जाएंगे.
एक स्लॉट में होगी 90 बुकिंग
बता दें कि अभी केवल 90 तीर्थयात्रियों को एक स्लॉट में अनुमति दी जाती है. खाटू श्याम के दर्शन के लिए केवल 20 सेकेंड का समय दिया जाता है. मंदिर जाने से पहले सुनिश्चित करें कि आपकी बुकिंग कंफर्म हो गई है या नहीं. अन्यथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बिना आपको एंट्री नहीं मिलेगी. आप इस वेबसाइट की मदद से भक्त नए साल में खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
ऑनलाइन दर्शन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
नए साल में खाटू श्याम के दर्शन के लिए सबसे पहले आपको खाटू श्याम मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट shrishyamdarshan.in पर जाना होगा.
- अब ‘दर्शन पंजीयन’ ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा.
- इसके बाद रिजर्वेशन करते समय सामान्य टिकट, तत्काल टिकट और अंतर्राष्ट्रीय टिकट चुनें.
- अब दर्शन के लिए उपलब्धता देखने के लिए समय और दिन चुनें.
- मंदिर के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर सभी चीजें भरें.
- अब वेरीफाई कर लें कि आपने जो जानकारी दी है, वह सही है और अब उसे रजिस्ट्रेशन के लिए भेज दें.
- फॉर्म जमा करने के बाद भक्त के मोबाइल फोन पर बुकिंग आईडी समेत एक कंफर्मेशन मैसेज भेजा जाएगा.
बता दें कि खाटू श्याम मंदिर के लिए बुकिंग का टाइम सुबह के स्लॉट में 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम के स्लॉट में 4 बजे से रात 8 बजे तक है. साथ ही खाटू श्याम दर्शन संपर्क नंबर 01576- 231182, 231482 है. मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.