डीएनए हिंदीः खाटू श्याम मंदिर के कपाट अब फरवरी माह में ही खुलेंगे, 31 जनवरी तक मंदिर की साज-सज्जा और विस्तार की तैयारी पूरी हो जाएगी. फाल्गुन मेला (लक्खी मेला) की वृहद स्तर पर मंदिर में तैयारियां चल रही हैं. इसी कारण से मंदिर के कपाट फिलहाल आम लोगों के लिए बंद हैं.
जब तक मंदिर के कपाट नहीं खुलते तब तक घर पर ही आप खाटू श्याम जी की पूजा करें. खाटू श्याम की संपूर्ण पूजा विधि क्या है, चलिए जान लें.
अभी नहीं खुलेगा खाटू श्याम मंदिर, बाबा के दर्शन का करना होगा और इंतजार, जान लें ये नए नियम भी
खाटू श्याम पूजा विधि -Khatu shyam puja vidhi
खाटू श्याम बाबा की पूजा के लिए भक्त के मन में खाटू श्याम के प्रति प्रेम श्रद्धा और अटूट विश्वास से बढ़कर और कोई पूजा विधि नहीं है. खाटू श्याम बाबा की नित्य पूजा धार्मिक ग्रंथों और पौराणिक कथाओं में भी बताई गई है. सबसे सरल पूजन विधि क्या है, जान लें.
1-सबसे पहले आप सूर्य उदय से पहले उठकर घर की अच्छे से साफ सफाई करें और फिर खुद
2-स्नान आदि से निवृत होकर स्वच्छ कपड़े धारण कर ले.
3-उसके पश्चात पूजा की सभी सामग्री इकट्ठा कर ले जैसे फल, फूल, अक्षत, कच्चा दूध, अगरबत्ती, धूप बत्ती ,कपूर, गाय का देसी घी, इत्यादि सामग्री तैयार कर ले.
4-उसके बाद अपने घर के किसी शांत वातावरण में खाटू श्याम बाबा की चौकी सजाए.
5-चौकी सजाने के लिए आप जिस स्थान पर चौकी बनाना चाहते हैं उस स्थान पर गंगाजल छिड़क कर उस जगह को पवित्र करें.
इस दिन से लगेगा खाटू श्याम जी का मेला, लक्खी मेले की तैयारियों के कारण बंद है मंदिर का कपाट
6-उसके बाद उस स्थान पर लाल रंग की चादर बिछाए.
7-चौकी सजाने के बाद आप चौकी पर पूजा की सभी सामग्री रख ले.
8-उसके बाद खाटू श्याम की प्रतिमा को पंचामृत से अभिषेक करके उन्हें स्वच्छ जल से स्नान कराने के पश्चात उनके शरीर के पानी को किसी स्वच्छ कपड़े से पोंछ दें, खाटू श्याम को स्नान कराने के पश्चात उन्हें स्वच्छ वस्त्र धारण कराकर उनके लिए सजाई गई चौकी पर इन्हें विराजमान कर दें.
9-उसके बाद खाटू श्याम के सामने फल फूल लड्डू पेड़ा खीर हलवा यह सब कुछ अर्पित करें.
फिर गाय के देसी घी का दीपक जला कर खाटू श्याम की प्रतिमा के सामने प्रवाजलित करें.
10-दीपक जलाने के बाद आप खाटू श्याम बाबा की प्रतिमा के सामने धूपबत्ती अगरबत्ती जलाएं.
जब खुलेगा खाटू श्याम बाबा का दरबाबर तो सबसे पहले करें ये काम
11-उसके पश्चात खाटू श्याम बाबा को माखन, खीर चूरमा, हलवा, मावा पेड़ा, लड्डू-बर्फी में से किसी भी चीज का भोग लगाएं.
12-भोग लगाने के बाद आप कपूर जलाकर खाटू श्याम बाबा की आरती करें और अंत में पूजा में हुई अनजानी भूल के लिए क्षमा मांग लें.
बस इस विधि से आप बाबा की पूजा करें आपका बाबा कल्याण करेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.