Khatu Shyam Mela 2023: लक्खी मेले पर निकलेगी श्याम बाबा की शोभायात्रा, 1 मार्च से होगी वार्षिक मेले की धूम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 23, 2023, 01:06 PM IST

खाटू श्याम मेला 2023

राजस्थान सीकर की खाटू नगरी में हर साल बाबा श्याम का लक्खी मेला धूमधाम से मनाया जाता है. खाटू मेले पर श्याम बाबा की शोभायात्रा भी निकाली जाती है.

डीएनए हिंदी: भगवान श्रीकृष्ण का कलयुगी अवतार माने जाने वाले खाटू श्याम जी(Khatu Shyam Ji)  के वार्षिक लक्खी मेले (Lakkhi Mela 2023) की शुरूआत हो चुकी है. श्याम बाबा का लक्खी मेला (Lakkhi Mela 2023) खाटू नगरी राजस्थान के सीकर जिले में लगता है. राजस्थान सीकर की खाटू नगरी में हर साल बाबा श्याम (Khatu Shyam) का लक्खी मेला धूमधाम से मनाया जाता है. यहां पर खाटू मेले (Khatu Mela 2023) के दौरान 1 से लेकर 4 मार्च के बीच श्याम परिवार की ओर से कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बाबा खाटू श्याम मेले (Khatu Shyam Mela 2023) में बाबा श्याम की शोभा यात्रा (Khatu Shyam Shobha Yatra) भी निकाली जाती है. बाबा खाटू श्याम (Baba Khatu Shyam) नगर भ्रमण पर निकलते हैं. खाटू नरेश की शोभायात्रा (Khatu Shyam Shobha Yatra) बड़ी ही धूमधाम से निकाली जाती है.

लक्खी मेले पर चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन (Lakkhi Mela 2023)
राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर के प्रमुख सुनिल कौशिक के अनुसार, खाटू मेले के दौरान चार दिनों के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह 1 मार्च से 4 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा. इसके पहले दिन 1 मार्च  की शाम को सवा सात बजे चंग धमाल के साथ केसर होली खेली जाएगी. लोग चंग धमाल यानी होली के गीत और भजनों को गाएंगे. अगले दिन 2 मार्च को दोपहर को 2 बजकर 15 मिनट पर श्याम बाबा के अखण्ड मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा. श्याम बाबा का पाठ करने के बाद महाआरती की जाएगी. 

यह भी पढ़ें - Manglik Dosh: बेहद आसानी से दूर होता है मांगलिक दोष, 28 साल के बाद विवाह से लेकर जानें इसके पॉजिटीव प्रभाव तक

खाटू श्याम शोभा यात्रा 2023 (Khatu Shyam Shobha Yatra 2023)
दो दिन के कार्यक्रम के बाद 3 मार्च को बाबा श्याम जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस शोभायात्रा में महिलाएं कलश लेकर शामिल होंगी. सभी भक्त निशान लेकर शोभायात्रा में शामिल आएंगे. श्याम बाबा की शोभायात्रा में बाबा को नगर का भ्रमण कराया जाएगा. यह शोभायात्रा फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्री श्याम मंदिर से शुरू होगी और मुख्य सड़कों और बाजारों से होकर गुजरेगी. दोपहर को 1 बजकर 15 मिनट पर मार्गदर्शन में श्याम बाबा का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा. शाम को 7 बजकर 15 मिनट पर भजन किए जाएंगे.

4 मार्च को आयोजित की जाएगी भजन संध्या (Lakkhi Mela 2023)
खाटू श्याम मेले को दौरान 4 मार्च को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. इस दिन भक्त मंदिर में सुबह से अंखड ज्योत भी कर सकेंगे. इस दिन वार्षिक मेले पर हर साल की तरह बाबा का दरबार बहुत ही भव्य सजाया जाएगा. खाटू श्याम बाबा की शोभायात्रा को लेकर श्याम परिवार के सदस्य तैयारियों मे जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़ें - Braj Ki Holi: इस दिन से शुरू होगी ब्रज की होली, ये रहा फूलों से लड्डू और लठ्ठमार होली तक के 10 दिन का पूरा शेड्यूल

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Lakkhi Mela 2023 Khatu Mela 2023 Baba Khatu Shyam Khatu Shyam Mela 2023 Khatu Shyam Darshan