Spices Related To Planets: किचन के ये मसाले बताते हैं आपके ग्रहों के हालात, किस मसाले में क्या छिपा है

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 06, 2022, 03:41 PM IST

रसोई में इस्तेमाल होने वाले इन मसालों से ठीक होती है ग्रहों की स्थिति

kitchen Spices: खाने में जायका बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मसालों के सेवन से आपकी कुंडली में ग्रहों की दशा व दिशा भी ठीक होती है. 

डीएनए हिंदी: Spices That Can Be Used To Strengthen Weak Planets- पुराने समय से ही मसालों का इस्तेमाल खाना बनाने से लेकर औषधि के रूप में किया जाता रहा है. लेकिन क्या आपको पता है ये मसाले खाने का जायका बढ़ाने के साथ-साथ आपकी किस्मत भी बदल सकते हैं. दरअसल भारतीय रसोई में मिलने वाले कुछ मसाले (kitchen Spices) सेहत और स्वाद के लिए अच्छे तो होते ही हैं, साथ ही इन मसालों के सेवन से हमारे ग्रह-नक्षत्र (Astro Tips Upay) भी ठीक होते हैं. हम खाने में जिन मसालों का सेवन करते हैं (Kitchen Spices Related To Planets) उनका संबंध ग्रहों से होता है. 

किस मसाले से है किस ग्रह का संबंध  (Kitchen Spices According To Planets)

यह भी पढ़ें- जिंदगी को खुशहाल और समृद्ध बनाने के लिए याद रखें गरुड़ पुराण की ये 5 बातें

सौंफ 

सौंफ के सेवन से व्यक्ति की कुंडली में शुक्र और चंद्र ग्रह मजबूत होता है. ऐसे में आप इसका सेवन खाना खाने के बाद  मिश्री के साथ या इसके बिना भी कर सकते हैं. इससे  एसिडिटी और जी मिचलाने जैसी समस्या दूर होगी. इसके अलावा जब भी आप किसी कार्य के लिए घर से बाहर जाएं तो सौंफ का सेवन गुड़ के साथ करें. ऐसा करने से आप का मंगल ग्रह मजबूत होगा और आपका काम पूरा होगा. 

काली मिर्च

काली मिर्च के सेवन से कुंडली में शुक्र और चंद्रमा की स्थिति अच्छी होती है. साथ ही काली मिर्च के सेवन से कफ की समस्या कम होती है और स्मरण शक्ति बढ़ती है. इसके अलावा तांबे के किसी बर्तन में काली मिर्च डालकर रखने से घर में किसी की नज़र नहीं लगती है और इसके सेवन से शनि ग्रह भी ठीक रहता है. 

दालचीनी

दालचीनी के सेवन से मंगल और शुक्र ग्रह की स्थिति ठीक होती है.  ऐसे में अगर किसी का मंगल और शुक्र कुपित है, तो दालचीनी को शहद में मिलाकर ताज़े पानी के साथ सेवन करें. ऐसे करने से आप की शरीर में शक्ति भी बढ़ेगी और सर्दियों में कफ की समस्या कम होगी. 

हरी इलायची

हरी इलायची के सेवन से बुध ग्रह मजबूत होता है इसके अलावा अगर किसी को दूध पचाने में परेशानी होती है तो दूध में हरी इलायची पकाकर पीने से ऐसी परेशानी नहीं होगी. यह उन लोगों के लिए लाभकारी साबित होता है जिन्हें सेहत बनाए रखने या कैल्सियम के लिए दूध का पीना पड़ता है, पर उसे पचाने में समस्या आती है. 

यह भी पढ़ें- मां लक्ष्मी को पसंद हैं ये फूल, ऐसे करें इनसे पूजा, मिलेगा धन और सफलता

जौ

जौ के प्रयोग से सूर्य और गुरु ग्रह ठीक होता है, इसके अलावा जौं के आटे की रोटी खाने से पथरी की दिक्कत नहीं होती है. 

मेथी 

नियमित खाने वाली चीजों में मेथी को शामिल करना बिल्कुल ना भूलें इसके नियमित सेवन से मंगल ग्रह की स्थिति ठीक होती है. 

जीरा

जीरा राहू और केतू का प्रतिनिधित्व करता है.  ऐसे में भोजन में जीरे का उपयोग करने से आपके दैनिक जीवन में सौहार्द व शांति बनी रहती है.

हल्दी

हल्दी के सेवन से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है इसके साथ ही हल्दी की गांठ को पीले धागे में बांधकर गुरुवार को गले में धारण करने से बृहस्पति के अच्छे फल प्राप्त होते हैं.

हींग

हींग बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है इसके अलावा हींग का नित्य सेवन करने से वात व पित्त के रोग नियंत्रित होते हैं. इसके अलावा हींग आप की पाचन शक्ति भी बढाती है व क्रोध समस्या से भी रहत देता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Astrology Of Kitchen Spices kitchen spices Astro Tips