Brahma Ji: चार नहीं ब्रह्मा देव के थे पांच सिर, जानें क्योंं भगवान शिव ने सृष्टि के रचयिता का काटा था सिर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 07, 2023, 11:20 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Brahma Ji:: ब्रह्मा जी के सृष्टि की रचना के समय पर 5 सिर थे. वह इन सिरों से सभी दिशाओं में देखते थे.

डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में ब्रह्मा, विष्णु महेश को त्रिदेव के रूप में पूजा जाता है. इन्हीं तीन देवों ने मिलकर सृष्टि की रचना की थी. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ब्रह्मा जी (Bramha Ji) के सृष्टि की रचना के समय पर 5 सिर थे. वह इन सिरों से सभी दिशाओं में देखते थे. लेकिन अब सभी जगह तस्वीरों में ब्रह्मा जी (Bramha Ji) के चार सिर है. ब्रह्मा जी (Bramha Ji) के पांच सिरों और उसके बाद एक सिर कट जाने के पीछे पौराणिक गाथाएं हैं. तो चलिए जानते हैं कि ब्रह्मा जी के पांचवां सिर कहां गया. 

सृष्टि के रचियता है ब्रह्म देव (Bramha Ji)
हिन्दू पौराणिक के अनुसार समस्त सृष्टि की रचना ब्रह्मा जी ने ही की थी. जीव-जंतु, पेड़-पौधे, नर-नारी सभी के रचियता ब्रह्म देव माने जाते हैं. कलयुग में ब्रह्म देव की पूजा होती है ब्रह्म देव की प्रतिमा में चार सिरों को दर्शाया गया है. हालांकि पहले उनके पांच सिर थे. उन्होंने मानव विकास के लिए एक सुन्दर स्त्री की की रचना की थी. स्त्री का नाम सतरूपा था. देवी सतरूपा ब्रह्म देव की पुत्री थी लेकिन वह उस पर ही मोहीत हो गए थे.

यह भी पढ़ें - Vastu Tips: गलत दिशा में रखा डस्टबिन बनता है आर्थिक तंगी की वजह, यहां रखने से मिलते हैं शुभ परिणाम

इसलिए काटा था ब्रह्म देव का पांचवां सिर
वह देवी सतरूपा को पाने के लिए आगे बढ़ रहे थे तब वह हर दिशा में जाकर उनसे बचने लगी. तभी देवी सतरूपा को देखने के लिए ब्रह्मा जी के 3 सिर और आ गए थे. जब देवी सतरूपा ऊपर की ओर जाने लगी तो एक सिर ऊपर की दिशा में भी आ गया. भगवान शिव ब्रम्ह देव की इन हरकतों को परेशान हो गए थे. उन्होंने ब्रह्म देव से सतरूपा को बचाने और घोर पाप होने से रोकने के लिए भगवान भैरव को प्रकट किया था. भगवान भैरव ने ब्रह्म देव का पांचवां सिर काट कर सतरूपा को कुदृष्टि से बचाया था. सिर कटने के बाद ब्रह्म देव को अपनी गलती का अहसास हो गया था.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Bramha Ji Hindu Dharma Hindu Mythology Dharma News Chaturmukhi Bramha Ji