डीएनए हिंदीः जिस प्रकार वैदिक ज्योतिष में जन्मतिथि का महत्व है उसी प्रकार विभिन्न रंगों का भी विशेष महत्व है. रंगों का हमारे जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है. आइए आज जानते हैं जन्मतिथि के अनुसार कौन सा रंग है शुभ.
रंग हमारे मूड पर खास असर डालते हैं. जिस तरह चमकीला रंग देखने से मूड तुरंत अच्छा हो जाता है, उसी तरह गहरे रंग हमारे मन पर उदासी की छाया भी डालते हैं. रंगों की मदद से किस्मत बदलना भी संभव है. जिसके लिए जो रंग शुभ है अगर वह उस रंग के कपड़े पहने तो सफलता की संभावना अधिक रहती है. आइए आज जानें कि यदि आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख को हुआ है तो शुभ रंग कौन सा है.
मूलांक 1
महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्म लेने वालों के लिए, प्रतिपादक 1 है. इनका ग्रह स्वामी सूर्य है. इनका शुभ रंग नारंगी या लाल है.
मूलांक 2
महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्म लेने वालों के लिए भागफल 2 है. इनका ग्रह स्वामी चंद्रमा है. इनका शुभ रंग नीला और सफेद है.
मूलांक 3
जिनका जन्म महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है, उनके लिए भागफल 3 है. इनका ग्रह स्वामी बृहस्पति है. इनका शुभ रंग पीला है.
मूलांक 4
जिनका जन्म महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 4 है. इनका ग्रह स्वामी राहु है. इनका शुभ रंग ग्रे है.
मूलांक 5
महीने की 5, 14 या 23 तारीख को जन्म लेने वालों का मूलांक 5 होता है. इनका ग्रह स्वामी बुध है. इनका शुभ रंग हरा है.
मूलांक 6
जिनका जन्म महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 6 होता है. इनका ग्रह स्वामी शुक्र है. इनका शुभ रंग शहतूत है.
मूलांक 7
महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लेने वालों का मूलांक 7 होता है. इनका ग्रह स्वामी नेपच्यून है. इनका शुभ रंग गहरा भूरा या कॉफी रंग है.
मूलांक 8
महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लेने वालों का मूलांक 8 होता है. इनका ग्रह स्वामी शनि है. इनका शुभ रंग काला या गहरा नीला है.
मूलांक 9
जिनका जन्म महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 9 होता है. इनका ग्रह स्वामी मंगल है. इनका शुभ रंग लाल है
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.