Date of Birth से जानिए कौन सा Gemstone बदल सकता है आपकी किस्मत

Written By ऋतु सिंह | Updated: Feb 14, 2024, 01:47 PM IST

Know which planet's ring to wear by radix number

जिस प्रकार ज्योतिष में 12 राशियां (12 Zodiac Signs) बताई गई हैं, उसी प्रकार अंक ज्योतिष में 9 मूलांक (Radix Numbers) होते हैं, ये 9 अंक नवग्रहों (Navagrahas) से जुड़े हैं. चलिए जन्म तारीख (Date Of Birth) से जानें की आपके मूलांक के लिए कौन सा रत्न (Gemstone) कारगर होगा.

अंक ज्योतिष (Numerology) भी ज्योतिष (Astrology) का ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. जिस तरह ज्योतिष में 12 राशियों के अनुसार हम ग्रहों के उपाय करते हैं, वैसे ही जन्म तारीख से निकले मूलांक से नवग्रह शांति के भी उपाय किए जाते हैं. अंक ज्योतिष में 9 मूलांक होते हैं. नवग्रह के प्रत्येक मूलांक पर किसी न किसी ग्रह का प्रभाव होता है.

ग्रह के अशुभ पहलुओं से छुटकारा पाने के लिए रत्न पहनने की सलाह दी जाती है. सही रत्न होने से जीवन की कई समस्याओं का समाधान हो सकता है. आज हम देखेंगे कि किस राशि के जातकों के लिए उनके जन्म मूलांक के अनुसार कौन सा रत्न लाभकारी होता है. 

मूलांक 1

जिनका जन्म महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 1 है. 1 मूलांक जातक सूर्य से प्रभावित होते हैं. इनके लिए उपयोगी रत्न है चूना.
  
मूलांक 2

यदि माह की 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्म हुआ हो तो मूलांक 2 होगा. दूसरी राशि चंद्रमा से प्रभावित होती है. इनके लिए मोतियों या चांदी की अंगूठियां फायदेमंद होती हैं.

मूलांक 3

यदि आपका जन्म महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 है. अंक 3 का स्वामी ग्रह बृहस्पति है. इनके लिए सोने में जड़ा पुखराज शुभ होता हैं.

मूलांक 4

यदि जन्म माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है तो मूलांक 4 होगा. इनका ग्रह स्वामी राहु है. 4 राशियों के लिए शुभ रत्न नीलम.

मूलांक 5

जिनका जन्म महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 5 है. अंक 5 बुध से प्रभावित है. इनके लिए शुभ रत्न पन्ना है.

मूलांक 6

जिनका जन्म महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 6 होता है. अंक 6 शुक्र ग्रह से प्रभावित है. उन्हें रत्न हीरा, ओपल या स्फटिक हो सकता है.

मूलांक 7

जिनका जन्म महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 7 है. अंक 7 केतु से प्रभावित है. इनके लिए कैट आई स्टोन शुभ है.

मूलांक 8

जिनका जन्म महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 8 है. अंक 8 शनि से प्रभावित है. इनके लिए शुभ रत्न नीला या नीलम है.

मूलांक 9

जिनका जन्म महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 9 है. अंक 9 मंगल ग्रह से प्रभावित है. इनके लिए शुभ रत्न मूंगा है.

कोई भी रत्न पहनने से पहले आपको अपनी कुंडली का अवलोकन करवा लेना चाहिए और उसके बाद ही रत्न धारण करना चाहिए,

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.