Hindu Temple: काली मां के इस मंदिर में चीनी लोग करते हैं पूजा, प्रसाद में मिलता है चाइनीज फूड

Written By Aman Maheshwari | Updated: May 05, 2023, 03:05 PM IST

Chinese Kali Temple

Hindu Temple: भारत के पश्चिम बंगाल के कोलकाता में चाइनीज काली माता मंदिर मौजूद है. यहां पर हिंदू ही नहीं चाइनीज लोग भी माता की पूजा करते हैं.

डीएनए हिंदीः हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में बहुत से देवी-देवताओं की पूजा की जाती है. भारत में सभी देवी-देवताओं के बहुत सारे मंदिर (Hindu Temple) मौजूद हैं. इन मंदिरों में कुछ मंदिर अपनी अनोखी परंपराओं के कारण पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाएं हुए हैं. भारत के पश्चिम बंगाल में मौजूद चाइनीज काली माता मंदिर (Chinese Kali Temple) भी इसी प्रकार का एक मंदिर हैं. इस मंदिर में हिंदू ही नहीं बल्कि चाइनीज लोग भी पूजा करते हैं. यह ही नहीं इस मंदिर (Chinese Kali Temple) में भक्तों को प्रसाद भी बेहद ही अनोखा मिलता है. यह अपनी अनोखी परंपरा और प्रसाद की वजह से ही प्रसिद्ध है.

चाइनीज काली माता मंदिर (Chinese Kali Temple)
काली माता का यह मंदिर पश्चिम बंगाल कोलकाता के टेंगरा इलाके में स्थित है. यह मंदिर चाइनीज काली माता मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हैं. इस मंदिर के इलाके को चाइना टाउन के नाम से जाना जाता है. मंदिर का नाम चाइना के नाम पर रखने के पीछे एक रोचक कहानी हैं तो चलिए आपको इसके पीछे की वजह के बारे में बताते है. 

यह भी पढ़ें - Badrinath Kedarnath धाम में Paytm QR Code से डिजिटल दान को लेकर हुआ हंगामा, मंदिर समिति की ओर से बयान जारी कर दी गई सफाई

क्यों रखा गया ये नाम (Chinese Kali Temple)
पश्चिम बंगाल में स्थित इस मंदिर से एक कहानी जुड़ी हुई है. दरअसल, एक चाइनीज दंपत्ति का 10 साल का बेटा बहुत ही ज्यादा बीमार था. उसकी तबीयत सही नहीं हो रही थी. ऐसे में उसके माता पिता उसे इस मंदिर में लेकर पहुंच गए. यहां पर उन्होंने बच्चे को स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की और वह बच्चा सही हो गया इसके बाद से इस मंदिर की मान्या और बढ़ गई.

मंदिर में मिलता है चाइनीज फूड्स का प्रसाद (Chinese Kali Temple)
मा काली के इस मंदिर में हिंदू लोगों के साथ ही चाइनीज लोग भी पूजा करते हैं. मंदिर की व्यवस्था देखने वालों में भी चाइनीज लोग शामिल हैं. इस मंदिर में प्रसाद के रूप में नूडल्स, चॉपसी चावल और सब्जियों का प्रसाद मिलता है. यहां पर माता को इन चीजों का ही भोग लगाया जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.