Kundali For Career: कुंडली में इस ग्रह के मजबूत होने पर जीवन में मिलती है प्रमोशन और तरक्की, जानें कैसे करें मजबूत

नितिन शर्मा | Updated:May 17, 2024, 10:03 AM IST

कुंडली में ग्रहों की स्थिति व्यक्ति के करियर (Kundali Yog Success In Career) से लेकर उसकी सफलता और विफलता में अहम भूमि​का निभाते हैं. अगर आपके भी करियर में सफलता नहीं मिल पा रही है तो इसके पीछे ग्रहों का कमजोर होना है. 

हर व्यक्ति अच्छी, नौकरी, कारोबार और धन वृद्धि की कामना करता है. इसके लिए दिन रात मेहनत भी करता है, लेकिन कुछ लोगों के दिन रात की जद्दोजहद के भी न तो उच्चा मुकाम मिल पाता है और न ही वह पैसा कमा पाते हैं. इसके पीछे की वजह कुंडली में ग्रहों की स्थिति और दोष का होना है. अगर आपको भी जीवन में दिनरात की मेहनत के बाद प्रमोशन या बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है तो कुंडली का एक ग्रह आपकी इन सभी समस्याओं को सुलझा सकता है. इसके लिए आपको कुछ उपाय करने की जरूरत है. 

कुंडली के इस भाव से निर्धारित होता है करियर

ज्योतिष के अनुसार, कुंडली का दसवां भाव व्यक्ति के करियर को निर्धारित करता है. इस घर में ग्रहों की स्थिति मजबूत होने पर व्यक्ति को प्रमोशन और खूब तरक्की प्राप्त होती है. समय-समय पर आपकी पदोन्नति भी होगी और आमदनी भी बढ़ेगी. दसवें भाव का संबंध लग्न से किसी भी प्रकार से हो तो, ऐसे लोगों का करियर संतुलित बना रहता है. वहीं दसवें भाव में ग्रहों के कमजोर होने या नीच स्थिति में होने पर करियर में परेशानी और समस्याओं को सामना करना पड़ता है. दिन रात की मेहनत करने के बाद भी व्यक्ति को प्रमोशन नहीं मिल पाता. व्यक्ति करियर में ऊंचाइयों को छूने में नाकाम हो जाते हैं. 

इस ग्रह को मजबूत करने पर मिलती है करियर में तरक्की

अगर आपको करियर में खूब मेहनत करने के बाद भी तरक्की नहीं मिल पा रही है तो ग्रहों के राजा सूर्य को मजबूत कर लें. सूर्य को जल नियमित रूप से जल देने के साथ ही दूसरे उपाय करने मात्र से सूर्य मजबूत स्थिति में आ जाएंगे. इससे अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. अगर राजा मजबूत होगा तो उसकी प्रजा भी मजबूत होगी, उसके मंत्री भी मजबूत होंगे. सूर्य ग्रह को मजबूत करने पर आपको करियर में सफलता प्राप्त हो सकती है. ऐसे में लोगों को सूर्य की उपासना करनी चाहिए. 

सूर्य को मजबूत करने के लिए आजमाएं ये उपाय

करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए जरूरी उपाय कर सकते हैं. इसके लिए सूर्य को हर दिन जल दें. इसके साथ ही रविवार के दिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. गेहूं, गुड़, स्वर्ण का दान करें. इससे कुंडली में सूर्य मजबूत होता है. ऐसा करने से आपकी सभी परेशानियां खत्म हो जाती है. 

सूर्य के मजबूत होने पर इन क्षेत्रों में जाते हैं लोग

जिन लोगों की कुंडली में सूर्य बेहद मजबूत स्थिति में होता है. वह लोग सेना और पुलिस समेत दूसरे साहसिक क्षेत्रों में जाते हैं. इन क्षेत्रों में और भी अच्छा मुकाम पाने के लिए मंगल ग्रह को मजबूत करना चाहिए. मंगल के कुछ उपाय करने मात्र से करियर में उन्नति और सफलता प्राप्त होती है. अगर आप नेतृत्व के गुण को खुद में विकसित करना चाहते है तो मंगल की उपासना करने से लाभ मिलता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर

Surya Grah Effects Career kundali yog Surya Grah Effects