ज्यादातर हिंदू घरों में लड्डू गोपाल जी को विराजमान किया जाता है. भक्त लड्डू गोपाल जी की पूजा अर्चना करने के साथ ही उन्हें घर में बच्चे की तरह रखते हैं. उनका नियमित रूप से उठाने बैठाने से लेकर स्नान कराते हैं. उन्हें वस्त्र पहनाकर भोग लगाते हैं. यह सभी चीजें लड्डू गोपाल जी की पूजा अर्चना का अहम हिस्सा है. ऐसे अगर आप कुछ अच्छे परिणाम पाना चाहते हैं तो लड्डू गोपाल जी को स्नान कराते समय इन बातों का ध्यान रखें. इन चीजों को शामिल कर लें. इससे घर में सुख शांति आती है. दुख और दरिद्रता दूर हो जाते हैं.
ऐसे प्रसन्न होंगे लड्डू गोपाल
घर में शुभ फलों की प्राप्ति के लिए लड्डू गोपाल जी को गोपी चंदन से स्नान कराएं. गोपी चंदन को लड्डू गोपाल जी का प्रिय माना गया है. अगर आप इससे कान्हा जी का स्नान कराना चाहते हैं तो घर परिवार में शुद्धता भी बनी रहती है. इससे लड्डू गोपाल जी प्रसन्न रहते हैं. उनकी कृपा प्राप्त होती है, जिससे व्यक्ति के सभी काम बनते चले जाते हैं. घर में सुख शांति का वास होता है.
पंचामृत से कराएं स्नान
लड्डू गोपाल जी को पंचामृत बेहद पसंद है. पंचामृत से गोपाल जी को स्नान कराने पर उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है, लेकिन पंचामृत में मुख्य रूप से सिर्फ गाय का दूध शामिल करना चाहिए. इसे दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल मिलाकर तैयार किया जाता है. इससे भगवान को स्नान कराने के साथ ही प्रसाद के रूप में उपयोग कर सकते हैं. इससे शरीर के सभी दुख कटते हैं. जीवन से लेकर घर तक में आई दरिद्रता और संकट दूर हो जाते हैं. भगवान श्रीकृष्ण का आशर्वीाद प्राप्त होता है.
दूध केसर से स्नान कराना भी शुभ
लड्डू गोपाल जी को दूध और केसर से स्नान कराना भी बेहद शुभ होता है. दूध में केसर का मिश्रण कर लड्डू गोपाल को स्नान कराएं. इससे घर में सकरात्मकता आती है. सुख शांति बनी रहती है. घर में कभी भी तंगी नहीं आती.
यह है लड्डू गोपाली जी के प्रिय भोग
लड्डू गोपाल जी को स्नान के बाद उनके प्रिय भोग लगाने से भगवान श्रीकृष्ण से लेकर विष्णु जी तक की कृपा प्राप्त होती है. इसलिए लड्डू गोपाल जी को स्नान के बाद माखन मिश्री, केसर खीर, हलवा और मावे का भोग लगाएं. साथ ही ध्यान रखें कि भगवान भोजन सात्विक होना चाहिए. इसे बेहद साफ सुथरे तरीके से ही तैयार करें. साथ ही भगवान के भोग में तुलसी दल जरूर डालें. भोग लगाते समय त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये। गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर' मंत्र का उच्चारण करें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.