Lal Kitab Ke Upay: घर में हो गया बीमारियों का वास तो अपना लें लाल किताब के ये 4 उपाय, आसानी से मिल जाएगा छुटकारा 

Written By नितिन शर्मा | Updated: Nov 22, 2024, 02:30 PM IST

अक्सर घरों में वास्तुदोष से लेकर पितृदोष की वजह से बीमारियों का वास होने लगता है. इसकी वजह से व्यक्ति को तमाम बीमारियों का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी इससे परेशान हैं तो लाल किताब के कुछ उपाय कर इससे छुटकारा पा सकते हैं.

Lal Kitab Ke Upay: कुछ घरों में एक के बाद एक लोग बीमार पड़ते रहते हैं. जल्दी जल्दी बीमारी होने से लोग परेशान होने के साथ ही आर्थिंक तंगी का शिकार हो जाते हैं. देखने में यह बात साधारण लगती है, लेकिन इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. इनमें ग्रह दोष से लेकर वास्तुदोष भी हो सकता है. इन दोषों को दूर करने के लिए लाल किताब में कई उपाय बताये गये हैं, जिन्हें करते ही व्यक्ति के सभी समस्याएं दूर हो जाती है. आइए जानते हैं आसान से उपाय, जो घर से बीमारियों को दूर कर देंगे..

सफाईकर्मी को दें पैसे

घर में जिस भी व्यक्ति की सेहत बार बार खराब होती है. वह यह एक उपाय कर सकते हैं. इसके लिए महीने के किसी भी चतुर्दशी तिथि को रात सिरहाने तकिए के नीचे 11 या 21 रुपये रख दें. इसके बाद अगले दिन यह पैसे किसी सफाईकर्मी को दे दें. ऐसा करने से आपको बीमारियों से छुटकारा मिल जाएगा. 

शरीर में हड्डी संबंधित रोग होना

अगर घर में किसी सदस्यों कोक हड्डियों से संबंधित रोग बार बार होते हैं. जोड़ों में दर्द रहता है तो समझ लें कि शनिदेव नाराज हैं. ऐसे में हर शनिवार को शनिदेव की पूजा अर्चना करने के साथ ही काली गाय को रोटी खिलाएं. इससे हड्डियों संबंधी रोग खत्म हो जाएंगे. 

अमावस्या पर पितृदोष के साथ करें श्राद्ध या दान 

पितृदोष की वजह से घर में आर्थिंक तंगी के साथ ही बीमारियों का वास होने लगता है. इससे बचने के लिए हर महीने की अमावस्या तिथि को पितरों की शांति के लिए श्राद्ध करें. इसके साथ ही जरूरतमंदों को भोजन, अनाज जैसी चीजों का दान करें. इससे परेशानियां दूर हो जाएंगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

(देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर)