शरीर के इन हिस्सों पर गिरे छिपकली तो कहें Thank You, माना जाता है शुभ संकेत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 05, 2022, 10:14 AM IST

छिपकली का शरीर के कुछ हिस्‍सों पर गिरना शुभ भी माना जाता है तो वहीं कुछ अंगों पर छिपकली का गिरना बहुत अशुभ भी होता है.

डीएनए हिंदी: गर्मी का मौसम आते ही इधर-उधर छिपी हुई छिपकलियां भी अचानक से बाहर निकलकर सामने आने लगती हैं. कभी जमीन पर, कभी दीवारों पर, कभी वार्डरोब तो कभी खिड़कियों और दरवाजों के पीछे नजर घुमाकर देखने पर कहीं न कहीं दिखाई दे ही जाती हैं. छिपकली को देखकर तमाम लोगों को डर लगता है. जरा सोचिए कि अगर ये आपके शरीर के किसी अंग पर गिर जाएं तो? वैसे तो छिपकली के जहरीले होने के कारण ऐसा होने पर तुरंत अच्‍छे से नहाने की सलाह दी जाती है लेकिन क्या आपको पता है कि छिपकली का शरीर के कुछ हिस्‍सों (Body Parts) पर गिरना शुभ भी माना जाता है? इसके अलावा कुछ अंगों पर छिपकली का गिरना बहुत अशुभ भी होता है. आज जानते हैं छिपकली से जुड़े शुभ-अशुभ संकेत. 

ये भी पढ़ें- Daily Horoscope: आज इन राशि वालों के चमकेंगे 'सितारे', किस्मत देगी पूरा साथ

क्या कहते हैं शास्त्र?
शकुन शास्त्र में छिपकली से जुड़े शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में विस्‍तार से बताया गया है. इसके अनुसार, छिपकली का शरीर पर गिरना धनलाभ-सम्‍मान भी दिलाता है तो वहीं मौत जैसे अशुभ संकेत भी देता है. 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

छिपकली छिपकली से जुड़े शुभ-अशुभ संकेत छिपकली का शरीर पर गिरना शकुन शास्त्र