डीएनए हिंदी : लखनऊ अब जल्दी ही एक पर्यटन हब के रूप में तैयार हो जाएगा. गोमती नदी के किनारे भगवान हनुमान की प्रतिमा (Lord Hanuman) तैयार हो रही है. लखनऊ को 108 फीट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति मिलने वाली है. यह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दूसरी सबसे बड़ी धार्मिक मूर्ति होगी जो लखनऊ की हनुमान प्रतिमा प्रतिष्ठित रूमी गेट की ऊंचाई से भी दोगुनी होगी.
इसका निर्माण सिन्हा बंधू कर रहे हैं. गोमती नदी के किनारे देवराहा घाट पर 400 साल पुराने हनुमत धाम में लखनऊ का यह हनुमान मंदिर बनेगा. धार्मिक स्थल की लगभग 2.5 एकड़ भूमि का उपयोग करके इस भव्य प्रतिमा का निर्माण होने जा रहा है, जो एक बड़ी योजना का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें- हज यात्रा का इतिहास यहां पढ़ें
ऐसे बनेगी प्रतिमा
हनुमंत धाम के प्रमुख महंत राम सेवक दास जो गोमती बाबा के नाम से विख्यात हैं, उन्होंने कहा कि हनुमान की प्रतिमा बिल्कुल बीचो बीच स्थापित की जाएगी जैसे हरिद्वार के गंगा तट पर भगवान शिव की प्रतिमा विराजमान है.आपको बता दें कि इस मूर्ति के निर्माण में दो साल लग जाएंगे. इस परियोजना के अंतर्गत एक मेडिटेशन हॉल,भंडारा हॉल,भजन हॉल और एक थिएटर का निर्माण होगा.
ऐसा बताया जा रहा है कि वाराणसी की काली मिट्टी से बने खास पत्थरों से हनुमंत धाम मंदिर के द्वार का निर्माण हुआ है. मंदिर में हनुमान के साथ ही गणेश भगवान, देवी दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं. मुख्य द्वार पर नवगृह बने हुए हैं. करीब 400 साल पुराने इस आश्रम में हनुमान मंदिर के साथ ही पर्यटन स्थल पर हनुमत वाटिका का निर्माण भी होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.