Love Palmistry : शादी से पहले हाथ में देख लें ये रेखा, एक्ट्रा मेरेटल अफेयर्स से लेकर लव-मैरिज तक का चलेगा पता

Written By ऋतु सिंह | Updated: Dec 18, 2022, 02:57 PM IST

Love Palmistry : शादी से पहले हाथ में देख लें ये रेखा, खुल जाएंगे कई राज

आपके अफेयर से लेकर शादी और एक्सट्रा मेरेटल अफेयर तक की सारी जानकारी आपकी हाथ की रेखाओं से जाना जा सकता है.

डीएनए हिंदीः अगर आप शादी करने जा रहे हैं या किसी के प्रेम में हैं तो उसकी हाथों की रेखाओं को पढ़कर आप उसके प्यार के प्रति समर्ण को भी जान सकते हैं. हाथेली के किनारे पर बनी रेखा आपको अपने साथी के प्यार, लगाव और शादी के बारे में सब कुछ बता सकती हैं. 

ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार हथेली की रेखाओं से लव अफेयर और शादी से जुड़ी कई बातें बता रही हैं. प्रीतिका बताती हैं कि हथेली में सबसे छोटी वाली उंगली के ठीक नीचे वाला स्थान बुध पर्वत का कहलाता है. इसी बुध पर्वत के आखिर में साइड की तरफ कुछ आड़ी रेखाएं होती हैं इन्हें ही विवाह रेखा कहा जाता है.

Relationship Tips: तो इसलिए आजकल जल्दी टूट जाती हैं Love Marriage, ये हैं उसके पीछे के कारण

हर व्यक्ति की लव लाइफ और मैरिज लाइफ उसके लिए खास होती है. करियर लाइफ की तरह की लोग अपनी मैरिज लाइफ के बारे में भी जानने के इच्छुक होते हैं. क्योंकि ये व्यक्ति के जीवन का अहम अंग होती है. हाथ की लकीरों से आप अपनी लव लाइफ से जुड़ी कई खास बातें जान सकते हैं. तो चलिए जानें कि आपके हाथ की ये रेखाएं आपके प्रेम जीवन के बारे में क्या संकेत देती हैं.

कहां होती है विवाह रेखा? 
हथेली में सबसे छोटी वाली उंगली के ठीक नीचे वाला स्थान बुध पर्वत का कहलाता है.इसी बुध पर्वत के आखिर में साइड की तरफ कुछ आड़ी रेखाएं होती हैं इन्हें ही विवाह रेखा कहा जाता है.यही रेखाएं व्यक्ति के प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन के बारे में बताती हैं.विवाह रेखा एक भी हो सकती है और उससे अधिक भी.

Marriage Palmistry: भाग्यशाली लोगों को मिलती हैं ऐसी पत्नियां, विवाह से पहले देखें ये संकेत

लव अफेयर्स के खोलती है राज:

व्यक्ति के हाथ में विवाह रेखा की संख्या जितनी अधिक होती है उतने ही व्यक्ति के अफेयर माने जाते हैं.यानी अगर किसी के हाथ में 3 रेखाएं हैं और उनमें से दो रेखाएं छोटी और हल्की हैं और तीसरी गहरी है.तो इसका मतलब है कि व्यक्ति के दो अफेयर के बाद शादी होगी.इन रेखाओं में जो रेखा सबसे स्पष्ट होती है वही विवाह रेखा कहलाती है.

ऐसे लोगों की मैरिज लाइफ होती है शानदार: 

जिनके हाथ में विवाह रेखा गहरी और स्पष्ट होती है उनका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है.वहीं जिनकी हथेली में ये रेखा टूटी हुई होती है उनके वैवाहिक जीवन में अड़चन आती रहती है.

पुरुष के हाथ में दो विवाह रेखा होना: 

जिन पुरुष के बाएं हाथ में दो विवाह रेखा होती है और दाएं हाथ में एक विवाह रेखा हो.ऐसे लोगों को अच्छी पत्नी प्राप्त होती है.इनका वैवाहिक जीवन काफी खुशहाल रहता है.

 Love Marriage की हर रुकावट दूर कर देंगे ये ज्योतिष उपाय, खोया प्‍यार भी मिलेगा वापस

ऐसी विवाह रेखा का होना शुभ नहीं: 

अगर विवाह रेखा में से दो शाखाएं निकल रही हैं तो ये अच्छा संकेत नहीं माना जाता है.इससे शादी टूटने का भय रहता है.अगर किसी स्त्री के हाथ में विवाह रेखा के पास द्वीप का चिन्ह बना रहता है तो विवाह में किसी तरह का धोखा मिलने की संभावना रहती है.विवाह रेखा का झुका हुआ होना भी शुभ लक्षण नहीं है.

विवाह रेखा पर ये निशान शुभ नहीं: 

अगर किसी व्यक्ति की विवाह रेखा पर क्रॉस और तिल का निशान बना हुआ हो तो ये शुभ नहीं माना जाता है.ऐसे जातकों के वैवाहिक जीवन में परेशानियां आती रहती हैं. 

Marriage से पहले क्यों मिलाई जाती हैं कुंडलियां, कितने गुण मिलने पर होता है शुभ विवाह?

ऐसे लोगों को मिलता है संपन्न और समृद्ध जीवनसाथी

विवाह रेखा अगर लंबी हो और वो सूर्य पर्वत तक जाए तो ये रेखा संपन्न और समृद्धि जीवनसाथी का प्रतीक है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर