Vastu Tips: इस दिशा में लगाएं इन 5 पक्षियों की तस्वीर, घर-परिवार में आएगी खुशहाली

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 10, 2023, 05:55 PM IST

Vastu Shastra For Positivity

Lucky Bird Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में इन 5 पक्षियों की तस्वीर लगाने से घर परिवार में खुशहाली आती है और दुर्भाग्य दूर होता है.

डीएनए हिंदीः वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में लगी पेंटिंग्स ना केवल घर को अधिक खूबसूरत बनाती हैं, बल्कि इससे घर की एनर्जी को भी प्रभावित होती हैं. बता दें कि घर में पक्षियों की तस्वीर या पेंटिंग्स लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और परिवार में शांति बनी रहती है. इतना ही नहीं, इससे सफलता (Lucky Bird Vastu Tips) के योग बनने शुरू हो जाते हैं. हालांकि किस दिशा में लगाना शुभ होता है इसकी जानकारी होना आवश्यक है. वास्तु शास्त्र के अनुसार पक्षियों की तस्वीर लगाने के लिए पूर्व दिशा का चुनाव करना सबसे अच्छा होता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra For Positivity) में भी कुछ पक्षियों को बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में इनकी तस्वीर घर में लगाने से नकारात्मक उर्जा दूर भागती है. आज हम आपको ऐसी 5 पक्षियों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी तस्वीर लगाने से घर में पॉजिटिविटी आती है और इससे घर का माहौल अच्छा रहता है. 

घर पर लगाएं इन 5 पक्षियों की तस्वीर

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में लव बर्ड्स की तस्वीर, गिद्ध की तस्वीर, मोर की तस्वीर, नीलकंठ की तस्वीर और हंस की तस्वीर लगाना बेहद शुभ और लकी माना जाता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपको हर काम में सफलता मिले तो घर पर वास्तु के अनुसार इन तस्वीरों को जरूर लगाएं. इससे घर में शांति बनी रहेगी और तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे.

हथेली पर है ये रेखा तो सरकारी नौकरी पक्की, दिन दूनी रात चौगुनी होगी तरक्की

भाग्यशाली पालतु पक्षी

वास्तु शास्त्र में तोते को बेहद ही भाग्यशाली पक्षी माना गया है और इसे घर में रखने से परिवार के बीच प्यार बढ़ता है. इसके अलावा इनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. वास्तु के मुताबिक़ तोते को हमेशा उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए. पालने के लिए लव बर्ड्स भी भाग्यशाली माने जाते हैं और आपको उन्हें अपने पिंजरे में उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में रखना चाहिए.

फिनिक्स 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में फिनिक्स पक्षी की तस्वीर लगाना भी शुभ माना जाता है. बता दें कि वास्तव में फिनिक्स नाम का कोई पक्षी नहीं है. यह केवल एक कल्पनाकृति है और इसे सफलता, सकारात्मकता और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. इसके अलावा फिनिक्स पक्षी को अमरपक्षी या मायापंछी भी कहते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.