डीएनए हिंदी: रत्न शास्त्र के अनुसार, ग्रहों और राशियों से संबंधित रत्न धारण करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता व सुख- शांति आती है. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि कर्क राशि (Kark Rashi) के जातकों को कौन सा रत्न धारण करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार कर्क राशि पर चंद्रदेव (Chandra Dev) का आधिपत्य माना गया है. इसलिए कर्क राशि के जातकों को मोती (Moti Ratn) धारण करना शुभ माना गया है. लेकिन कोई भी रत्न धारण करने से पहले किसी विद्वान या ज्योतिष की सलाह जरूर लेनी चाहिए.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्क राशि के जातक अगर मोती धारण करते हैं तो उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होती है, व व्यापार, नौकरी और आर्थिक लाभ होता है, तो चलिए जानते हैं मोती कैसे धारण करना चाहिए और इसके लाभ के बारे में.
कैसे धारण करें मोती रत्न
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के सोमवार या पूर्णिमा के दिन मोती रत्न धारण करना बेहद शुभ माना जाता है. मोती रत्न को आप चांदी की अंगूठी में भी जड़वा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Dream Interpretation: सपने में गाय दिखने के मिलते हैं शुभ या अशुभ संकेत? अगले ही दिन की शुरुआत के साथ दिख जाता है असर
रत्न को धारण करने से पहले अंगूठी को गंगाजल से शुद्ध कर लें और फिर इसके बाद भगवान शिव को अर्पित करें. इसके बाद अपने हाथ की कनिष्ठा अंगुली में धारण कर लें.
मोती रत्न धारण करने के हैं ये लाभ
कर्क राशि के जातकों को अधिक गुस्सा आता है. इसलिए उन्हें मोती रत्न जरूर धारण करना चाहिए. ऐसा करने से कर्क राशि वालों का गुस्सा शांत होता है.
यह भी पढ़ें- Before Marriage Manglik Upay: शादी से पहले कर लिए ये उपाय तो गंभीर मांगलिक दोष भी होंगे दूर, नहीं होगा वैवाहिक जीवन बर्बाद
मोती रत्न कमजोर आर्थिक स्थिति को बेहतर और मजबूत बनाने में भी मदद करता है. इसके अलावा इस रत्न को धारण करने से सभी कार्यों में सफलता हासिल होती है.
जिन लोगों को हर बात की चिंता या मानसिक तनाव रहता है उन्हें मोती रत्न धारण करने से लाभ होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर