डीएनए हिंदीः कई बार बनते हुए काम बिगड़ने लगते हैं और किस्मत का दरवाजा खुलते ही बंद हो जाता है. धन से लेकर ऐश्वर्य तक की हानि हो रही तो आपको एक खास तरह का रत्न जरूर धारण करना चाहिए. सफेद
जरकन शुक्र ग्रह का रत्न होता है और शुक्र धन,ऐश्वर्य और सुख का ग्रह माना गया है. माना जाता है कि शुक्र अगर मजबूत हो तो व्यक्ति के जीवन मे बिना मेहनत ही सुख-सुविधांए मिलने लगती हैं. जरकन हीरे का उपरत्न होता है. तो चलिए जानें इसे धारण करने के लाभ और विधि क्या है.
8 दिसंबर से पहले कर लें ये 5 उपाय, घर में धन की होने लगेगी बारिश
ऐसा होता है जरकन उपरत्न
जरकन रत्न हीरा की तरह ही चमकदार और खूबसूरत नजर आता है. लेकिन हीरे की तरह ये प्राकृतिक नहीं होता बल्कि एक प्रकार के शीशे से बनाया जाता है. ये काफी सस्ता होता है. जरकन को अमेरिकन डायमंड भी कहा जाता है.
कौन कर सकता है इसे धारण
जरकन वृष और तुला राशि का रत्न माना गया है क्योंकि इन राशियों पर खुद शुक्र देव का आधिपत्य होता है. इसके अलावा इस रत्न को मकर, कुंभ, मिथुन और कन्या राशि के जातक भी धारण कर सकते हैं. वहीं जिन लोगों की कुंडली में शुक्र अस्त, कमजोर या किसी ग्रह से दबा हुआ है वह भी इसे धारण कर सकते हैं.
इन रत्नों के साथ न करें धारण
जरकन को कभी माणिक्य, मोती और पुखराज से धारण नहीं करना चाहिए. क्योंकि इन रत्नों के साथ जरकन बुरे प्रभाव देता है.
Dream forecast : किसी के साथ शेयर न करें ये 5 सपने, पड़ सकता है खुद पर भारी
ये लोग जरूर पहने ये रत्न
वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियां, धन संकट, मान-सम्मान में कमी हो तो जरकन पहन लें. साथ ही फिल्म लाइन, फैशन डिजाइनिंग, कला का क्षेत्र, मीडिया लाइन या एक्टिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों को जरकन पहनना चाहिए.
कब और कैसे धारण करें जरकन
जरकन को शुक्रवार के दिन गंगाजल से धो कर ॐ शुं शुक्राय नमः का कम से कम एक माला यानी 108 बार जरूर जपें. रत्न हमेशा सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले पहनें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.