Lucky Zodiac Signs: ज्योतिष में सभी राशियों और ग्रहों का अपना अपना महत्व बताया गया है. हर किसी की कुछ न कुछ विशेषता है. 12 राशियों में तीन राशियां ऐसी हैं, जिन्हें बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है. इन राशियों के जातकों को जीवन में कई अवसर प्राप्त होते हैं. इन्हें भाग्य के बल पर बहुत कुछ प्राप्त होता है. इस राशि के जातक इच्छाओं को पूर्ण करने में सफल होते हैं.
ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार के अनुसार, हर व्यक्ति अपनी राशि और भाग्य के साथ जन्म लेता है. उसका स्वभाव से लेकर आदतें कुंडली में शामिल ग्रह और राशि के अनुसार होती है. ऐसे में 3 राशियां ऐसी हैं, जो बेहद भाग्यशाली मानी जाती है. इन राशि के जातकों को जीवन में खूब धन और ऐश्वर्य प्राप्त होता है. जीवन में खूब तरक्की और पैसा प्राप्त होता है.
वृषभ राशि (Taurus)
सभी 12 राशियों में दूसरे नंबर पर आने वाली वृषभ राशि के लोग अपनी मेहनत और लगन के बल अपनी अलग पहचान बनाते हैं. इस राशि के जातक बहुत ही धैर्यवान और परिश्रमी होते हैं. यह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. इन पर शुक्र ग्रह का प्रभाव होता है, जो इन्हें प्रेम और धन देता है. वृषभ राशि के जातकों की आर्थिंक स्थिति मजबूत होती है. इनकी सभी भौतिक सुख और सुविधाएं पूरी होती है. जीवन में किसी तरह का अभाव नहीं देखना पड़ता.
सिंह राशि (Leo)
इस राशि के जातकों में आत्मविश्वास भरपूर भरा होता है. इनमें नेतृत्व की क्षमता बहुत अधिक होती है. यही वजह है कि सिंह राशि के जातक अच्छे नेता मानेक जाते हैं. इन पर सूर्य ग्रह का शुभ प्रभाव होता है. सूर्य के प्रभाव से ही इन्हें खूब शक्ति, सम्मान और सफलता प्राप्त होती है. सिंह राशि के जातकों को जीवन में कई ऐसे अवसर प्राप्त होते हैं, जिन्हें पाकर इनकी किस्मत पलट जाती है. व्यापार में भी इन्हें खास लाभ प्राप्त होते हैं. इसकी वजह सिंह राशि वालों का निडर होना है. यह लोग किसी भी तरह का जोखिम लेने से डरते नहीं हैं. अपने सभी काम पूर्ण ईमानदारी से करते हैं.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों पॉजिविट रहते हैं. इनकी यही सोच विशेषता बन जाती है. इसके अनुरूप ही इस राशि के जातक जीवन में सफल होते हैं. इन पर गुरु की कृपा बनी रहती है. भाग्य का पूर्ण साथ मिलता है, जिसके बल पर ज्ञान, शिक्षा और समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस राशि के जातक खुद काम करने की जगह दूसरों से ज्यादा अच्छे से काम करा लेते हैं. यही इनकी विशेषता भी है, जो व्यापार में सफल बनाती है. स्वभाव से बहुत ही मेहनती होते हैं, जो एक बार ठान लेते हैं. उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. यही वजह है कि भाग्य भी इनका साथ देता है और जीवन में अपने लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर लेते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से