Devi Durga Vahan : क्या इशारा देते हैं मां दुर्गा के अलग-अलग वाहन, क्यों हर बार बदलती हैं सवारी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 20, 2022, 12:22 PM IST

मां दुर्गा के वाहन हर साल बदलते हैं, उनकी आगमन और प्रस्थान की सवारी अलग होती है, क्या है इसका मतलब, क्या इशारा देते हैं ये वाहन

डीएनए हिंदी : Devi Durga Vahan Significance- हर साल मां दुर्गा कोई ना कोई सवारी पर आती हैं. मां दुर्गा के आगमन और प्रस्थान के वाहन अलग अलग होते हैं और सभी का अलग महत्व होता है. इस साल 26 सितंबर से नवरात्रि (Navratri) शुरू हो रही है. इस साल मां हाथी पर सवार होकर आ रही हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार,मां दुर्गा शेर के अलावा चार अन्य वाहन पर भी आती हैं, जिसमें हाथी,घोड़ा,नाव और पालकी शामिल है.

महत्व (Significance)

देवी दुर्गा धरती पर आने और जाने के लिए अलग-अलग वाहनों का इस्‍तेमाल करती हैं. ऐसा माना जाता है कि एक ही सवारी पर उनका आगमन और प्रस्थान उथल-पुथल,प्राकृतिक आपदाओं,युद्धों और सामाजिक अशांति को इंगित करता है,जिससे मानव जाति के बीच संकट की स्थिति पैदा हो सकती है. इसके अलावा ऐसा भी कहा जाता है कि दिन को देखकर देवी के वाहन तय होते हैं.

यह भी पढ़ें- Pakistan के हिंगलाज में है यह शक्तिपीठ, क्या है इसके पीछे का इतिहास, महत्व

दिन के हिसाब से लेती हैं सवारी (Sawari depends on Days)

जैसे अगर नवरात्रि सोमवार या रविवार से प्रारंभ होते हैं तो मां दुर्गा का वाहन हाथी होता है. अगर नवरात्रि शनिवार या मंगलवार से शुरू होते हैं तो माता रानी का वाहन घोड़ा होता है. गुरुवार या शुक्रवार से नवरात्रि शुरू होने पर मां जगदंबे का वाहन डोली होती है, बुधवार से नवरात्रि आरंभ होते हैं तो मां का वाहन नाव होता है. 

सवारी का क्या है महत्व (Devi Durga's Sawari or Vahans significance)

मान्यता है कि मां दुर्गा जब हाथी पर सवार होकर आती है तो ज्यादा पानी बरसता है. घोड़े पर मां दुर्गा सवार होकर आती हैं तो युद्ध के हालात बनते हैं, नौका पर सवार होकर माता रानी आती हैं तो शुभ फलदायी होता है. अगर मां डोली पर सवार होकर आती हैं तो महामारी का अंदेशा होता है.हर सवारी कोई ना कोई प्राकृतिक आपदा, युद्ध, महामारी के संकेत देती है. 

यह भी पढ़ें- यह है नवरात्रि व्रत के पीछे की पौराणिक कथा और इतिहास

हाथी का महत्व  (Elephant)

जब देवी का वाहन हाथी होता है तो मतलब शांति और समृद्धि आती है. इसलिए देवी दुर्गा के इस वाहन पर आगमन या प्रस्थान करने का अर्थ होता है कि मां दुर्गा आपके जीवन को अच्छे कामों,आशीर्वादों,आपकी कड़ी मेहनत और खुशी से भर देंगी

नाव (Boat)

नाव जल परिवहन का एक‍ जरिया है और जब देवी दुर्गा नाव पर आती हैं तो इसका संकेत होता है बारिस और अच्छी फसल, यह दोनों प्रतिनिधित्व करता है। मां दुर्गा के इस वाहन पर आगमन या प्रस्थान करने का अर्थ होता है वह आपको वह सब कुछ प्रदान करेगी जो आपको चाहिए

घोड़ा  (Horse)

घोड़ा मतलब खतरा या विनाश की घंटी बजती है. अगर मां घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं तो मतलब कुछ भयानक होने वाला है. घोड़ा तहस नहस कर देता है. 

पालकी  (Paalki)

पालकी का मतलब महामारी का संकेत हो सकता है, चार लोग एक व्यक्ति को उठाकर ले जा रहे हैं, मतलब कोई बीमारी या महामारी आ सकती है,

यह भी पढ़ें- इस साल इन मंदिरों के दर्शन करना न भूलें, दिल्ली, कोलकाता के ये हैं प्रमुख मंदिर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर