Lakshmi Ke Upay: इन जगहों पर होता है मां लक्ष्मी का वास, हमेशा पैसों से भरी रहती है तिजोरी

Written By नितिन शर्मा | Updated: Nov 14, 2024, 12:40 PM IST

हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास पैसों की कमी न रहें. मां लक्ष्मी का वास हो. इसमें 3 जगहें ऐसी हैं, जहां हमेशा धन के भंडार भरे रहते हैं. ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

किसी भी व्यक्ति को जीवन जीने के लिए बहुत सी जरूरी चीजें बताई गई हैं. इनमें खानपान से लेकर पैसा भी शामिल है, आज के समय में बिना पैसा व्यक्ति के लिए जीवन कठिन होने लगता है. इसके लिए लोग दिन रात मेहनत भी करते हैं. इसके बावजूद कुछ लोगों की जेब हमेशा खाली रहती है. खूब कमाने पर पैसा नहीं बचता और आर्थिंक तंगी से जूझते रहत हैं. इसकी वजह घर में पैसा नहीं रुकना है. अगर आप भी आर्थिंक तंगी से परेशान हैं तो चाणक्य की इन बातों को मान लें. 

चाणक्य नीति के अनुसार, इन जगहों पर मां लक्ष्मी का वास होता है, जिन घरों में ऐसा माहौल होता है और लोगों की आदतें अच्छी रहती है. ऐसे लोगों के घरों में कभी भी पैसों की तंगी नहीं होती. आइए जानते हैं किन स्थानों पर हमेशा मां लक्ष्मी का वास रहता है...

जिन घरों में होता है प्रेम

आचार्य चाणक्य की नीति में कहा गया है कि जिन लोगों की घरों में प्रेम होता है. वहां पर मां लक्ष्मी का वास होता है. परिवार में स्नेह और पति पत्नी के बीच प्रेम होने पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. 

जो लोग दान करते हैं 

जो लोग दान पुण्य करते हैं. गरीब की मदद करते हैं. ऐसे लोगों को जीवन में सफलता प्राप्त होती है. इनके पास कभी भी धन की कमी नहीं होती. मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. हर काम बन जाता है.  

घर में साफ सफाई का रखें ध्यान

चाणक्य के अनुसार, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर में साफ सफाई करें. पूजा अर्चना का पूर्ण ध्यान रखें. इससे घर में खुशहाली बनी रहती है. इसके साथ ही मां लक्ष्मी का वास होता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.