Maa Lakshmi Upay: हिंदू धर्म में हफ्ते के हर दिन का अलग अलग महत्व है. सप्ताह के सातों दिन अलग अलग देवी देवताओं समर्पित है, इनमें शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इसमें मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से माता रानी प्रसन्न होती है. माता रानी की पूजा अर्चना के लिए शुक्रवार को सबसे शुभ माना जाता है. यही वजह है कि इस दिन कुछ कार्य करने की मनाही होती है. वहीं कुछ ऐसे उपाय हैं, जिन्हें करने से माता रानी की कृपा प्राप्त होती है. जीवन से तंगी और परेशानी चली जाती है. मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने से घर में सुख और समृद्धि का वास होता है. आइए जानते हैं शुक्रवार के दिन क्या करें और क्या न करें. कैसे प्राप्त होगी मां लक्ष्मी की कृपा...
शुक्रवार के दिन करें ये काम
अगर आप आर्थिंक तंगी का सामना कर रहे हैं. जीवन में अभाव में चल रहे हैं और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन गाय को रोटी खिलाएं. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने के साथ ही देवी को खीर का भोग लगाएं. गरीब और जरूरतमंदों को अन्न और वस्त्रों का दान करें. शुक्रवार का व्रत रखने के साथ ही श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसदिन मां लक्ष्मी के साथ ही विष्णु भगवान की पूजा अर्चना करने से भाग्य जागृत होता है.
शुक्रवार को भूलकर भी न करें ये काम
शुक्रवार के दिन किसी से भी धन से लेनदेन करने से बचें. खासकर किसी को पैसे उधार न दें. इसके अलावा इस दिन भूलकर भी किसी का अपमान न करें. सभी की इज्जत करें. उल्टा सीधा न बोलें. महिलाओं व कन्याओं का विशेष सम्मान करें. इस दिन तामसिक भोजन से दूरी बनाकर रखें. साथ ही खट्टा खाने से बचना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
(देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर)